Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक छोटा बच्चा कई फीट लंबे सांप की पूंछ पकड़े हुए है । अनजाने में बच्चे द्वारा सांप को पकड़े जाने का वीडियो जहां वायरल हो रहा है वहीं वीडियो को देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं । जहां लोग सोच रहे हैं कि इतने छोटे बच्चे इस जहरीले जीव के साथ मस्त होकर खेल रहे हैं वहीं इन सबके उलट वीडियो में दिख रहे बच्चे फुल मस्ती में सांप के साथ खेलने में लगे हैं ।
इस पोस्ट में
सांप एक विषैला जीव होता है । इसके विष में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनसे आदमी या कोई भी अन्य जीव कुछ ही घण्टों में मृत हो जाता है । जहां जहरीले सांप के काटने से आदमी की कुछ ही घण्टों में मौत हो जाती है वहीं इस वीडियो को देखकर लोग बच्चों की नादानी पर आश्चर्य कर रहे हैं। बता दें कि भारत मे सांप दुश्मन भी माना जाता है और देवता भी । जहां विषैले सांप को देखकर ही लोग उससे दूर हो जाते हैं वहीं कुछ त्योहारों में सांप की पूजा भी की जाती है ।
वीडियो में दिख रहा सांप बेहद लम्बा है और कई फीट का है पर ये कहना मुश्किल है कि जिस सांप के साथ बच्चे पकड़म पकड़ाई खेल रहे हैं वह विषैला है या नहीं । पर इतना तय है कि सांप के साथ खेल रहे ये बच्चे बेहद जोखिमपूर्ण कार्य कर रहे हैं जिसे आम इंसान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता ।
महज कुछ सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि 2 बच्चे जो बमुश्किल 5-6 वर्ष के होंगे , वह एक लंबे सांप की पूंछ पकड़े हुए हैं । सांप बच्चों की इस हरकत से गुस्सा नहीं होता बल्कि भागने की कोशिश करता है । सांप जितना बच्चों से दूर भाग रहा है उतना ही बच्चे उसके पास जा रहे हैं । वीडियो में दिख रहे दोनो बच्चे मासूम हैं और इस बात से अनजान हैं कि ये सांप जहरीले भी होते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि दो बच्चे बीच सड़क पर रेंग रहे सांप की पूंछ पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं । जहां एक बच्चा सांप की पूंछ पकड़कर उसे अपनी तरफ घसीटने लगता है वहीं सांप भी उनसे भागने की कोशिश कर रहा है । जहां सांप को देखकर वहां मौजूद कुत्ता भी डरकर भाग रहा है वहीं दोनो बच्चे बिना डरे सांप के साथ खेल रहे हैं ।
Lal Singh Chaddha की पूरी कहानी जान लीजिए
सिर्फ 21 साल की उम्र में क्रैक कर ली थी सिविल सेवा परीक्षा, जानिए कौन थे देश के सबसे पहले आईएएस अफसर
जानें कौन है बाइसेक्सुअल स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाती सचदेव, जो Love is Love वीडियो से हुई वायरल
जहां वीडियो को देखकर लोगों का डरकर बुरा हाल है वहीं बच्चे सांप के साथ खेल रहे हैं । जो कोई भी वीडियो को देख रहा है वह एक तरफ तो बच्चों के साहस की तारीफ कर रहा है वहीं दूसरी तरफ वीडियो में सांप पकड़ने की कोशिश कर रहे दोनो बच्चों की नादानी पर हैरत भी जता रहे हैं । बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं ।
Viral Video, भोले भाले बच्चे भले ही सांप के साथ खेलने में लगे हों लेकिन भारत ही नहीं दुनिया के किसी भी देश में सांप को विषैला जीव मानकर आमलोग उससे दूर ही रहते हैं । बता दें कि विषैले सांपों में घातक विष होता है जिससे काटने पर किसी भी जीव की कुछ ही घण्टों में मौत हो जाती है । यद्यपि अस्पतालों में इसका इलाज हो जाता है यदि मरीज को समय रहते अस्पताल ले आया जाता है । बता दें कि सांप के काटने पर अस्पतालों में मरीज को एंटीवेनम इंजेक्शन चढ़ाया जाता है जिससे आदमी की जान बच जाती है ।