Viral Video: इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जरा सी बात को लेकर दुल्हन कैसे भड़क जाती है और दूल्हे के ऊपर धावा बोल देती है. उसने भरी महफिल में दूल्हे को पीट कर रख दिया.
इस पोस्ट में
आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक विवाह के मंडप में घटी है एक दूल्हे के द्वारा दुल्हन के साथ मजाक करना पड़ गया भारी वैसे तो दूल्हा दुल्हन का रिश्ता जन्म जन्मांतर का होता है विवाह के बंधन में बंधने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ सुख दुख को बांटते हैं और एक दूसरे के काम आते हैं लेकिन अगर विवाह का शुरुआती दिन ही खराब हो जाए तो फिर आगे की बात के बारे में क्या कहा जा सकता है
जी हां दोस्तों ऐसे ही घटना हुई है एक विवाह के मंडप में जब एक दूल्हा ने दुल्हन के गाल को छूकर थोड़ा सा मज़ाक किया तो दुल्हन इतना भड़क गई उसने दूल्हे की कर दी पिटाई
शादी-ब्याह में तरह तरह के नजारे देखने को मिलते हैं. कभी बाराती अपने मजाकिया अंदाज से सबका दिल जीत लेते हैं और कभी दूल्हा-दु्ल्हन अपनी विशेष एंट्री से धमाल मचाते हैं.कभी-कभी तो शादी में दूल्हा-दुल्हन के बीच मारपीट होने की भी खबरें सामने आ जाती हैं. Social media पर विवाह से जुड़ा फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है,
जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा-दुल्हन मंडप में ही एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के साथ थोड़ी मस्ती करने लगता है और मस्ती में उसके गाल को छू लेता है दुल्हन को यह मस्ती अच्छी नहीं लगती और वह उसकी पिटाई कर देती है।
कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?
मिलिए लोकप्रिय IAS कपल सृष्टि देशमुख और नागार्जुन गौड़ा से, जिनके बड़े पैमाने पर हैं प्रशंसक
वैसे तो नए शादी करने वाले जोड़ों में काफी प्यार मोहब्बत देखा गया है लेकिन कभी-कभी यह मोहब्बत गुस्से में भी बदल जाता है ऐसे ही एक घटना हुई है एक नवविवाहित दंपति के बीच एक विवाह में नव दंपति विवाह के रस्मों को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं जब बात आती है फेरों की दूल्हा-दुल्हन फेरा लेने के लिए खड़े होते हैं तो दूल्हा थोड़ा दुल्हन के साथ मस्ती करता है और दुल्हन इस बात को लेकर चिढ़ जाती है और दूल्हे से भीड़ जाती है और दोनों में मारपीट तक की नौबत आ जाती है बाद में काफी बीच-बचाव के बाद दोनों शांत होते हैं।
Viral Video, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है क्योंकि इसमें अभी तक के किसी वीडियो में नव दंपति के स्टेज पर या शादी के मंडप में लड़ने की बात नहीं आई थी तो अगर आप भी करने जा रहे हैं शादी तो इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी सावधान होना चाहिए मस्ती करें लेकिन थोड़ा संभल कर