Categories: न्यूज़

UP Police: पुलिस अगर पैसे लेती है, तो इसके बदले में काम भी करती हैं- दरोगा उमेश त्रिपाठी

Published by
Sub-inspector Umesh Tripathi

up police: UP के Unnao जिले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।up police के सब इंस्पेक्टर इस वायरल वीडियो में यह कह रहे हैं कि up police से ज्यादा ईमानदार कोई नहीं होता, अगर वह आपसे पैसे लेते हैं तो काम भी जरूर करते हैं। आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत सारी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

पुलिस से अच्छा कोई और विभाग है ही नहीं।

असल में इस वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर यह कहते हैं कि up police से अच्छा कोई और विभाग नहीं है। आज भी कोई सबसे ज्यादा ईमानदार है तो वह है पुलिस विभाग। पुलिस ने अगर आप से पैसे लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो जरूर करेंगे। अगर आप किसी भी विभाग में चले जाओ, तो वो पैसे तो ले लेते हैं लेकिन काम करने के लिए रुला भी देते हैं। इसके बाद से वो सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की बात करते हुए यह कहते हैं कि आप यही देखिए, ये मास्टर साहब लोग हैं। अपने घर में ही रहते हैं, पढ़ाते हैं और 6 महीने छुट्टी में ही कट जाता है। अगर कहीं कोरोना आ गया तो पूरे साल आएंगे ही नहीं और वही पर हम लोग तो कोरोनावायरस तो भी ड्यूटी पर थे। इस सब इंस्पेक्टर की बात पर पास में खड़े सारे पुलिस अधिकारी हंस रहे थे। आपको बता दें कि इस वीडियो को संजय त्रिपाठी (@sanjayjourno) नाम की ट्विटर हैंडल ट्विटर पर शेयर किया गया है।

पूरी मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस ने इस वीडियो को अपने संज्ञान में लेते हुए एक ट्वीट कर कहा कि बीघापुर के जिला अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दे दिया गया है, व रिपोर्ट भेजने का भी आदेश दिया गया है। इस वायरल वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ये लिखा की उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इसी तरह की ईमानदारी की सराहना ज़रूर की जानी चाहिए।

Share
Published by

Recent Posts