Categories: News

Viral Video: गजब! कबाड़ के जुगाड़ से ही बच्चे ने बना दिया ऐसा ड्रम सेट, जिसे बजाते देख लोग हुए कायल

Published by

Viral Video: प्रतिभा हमेशा से ही पहचान एवं संसाधनों की मोहताज नहीं रहती। बल्कि कुछ टैलेंटेड तो अपने बलबूते पर ही अपनी किस्मत लिखने में यकीन रखते हैं। कुछ कर गुज़रने का जज्बा हो, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। अपनी ज़रूरत एवं शौक के लिए खुद ही अपनी मेहनत के बलबूते आविष्कार कर डालते हैं। ऐसी प्रतिभाएं बहुत ही कम देखने को मिलती हैं। लेकिन जब सामना होता है तो ऐसे लोग दिल जीत लेते हैं। Social media पर ऐसे ही बच्चे का video वायरल हो गया। जिसके कबाड़ के जुगाड़ ने ही लोगों को हैरान कर दिया।

Viral Video

video खूब वायरल हो रहा है इंस्टाग्राम पर

इंस्टाग्राम james_tang_123 पर एक ऐसा video वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे ने टूटे-फूटे बर्तनों के सहारे ही एक ऐसा ड्रम सेट तैयार किया। जिसे बजाते लोग उसे प्रोफेशनल से भी बेहतर कहने लगे। कबाड़ के जुगाड़ से बने ड्रम सेट पर बच्चा एक ट्रेन्ड आर्टिस्ट की तरह ही म्यूजिक बजा रहा था। जिसने एकदम से लोगों का दिल जीत लिया। video को 30 लाख से ज़्याद लाइक्स भी मिल चुकें है।

Viral Video

टूटे फूटे बर्तनों एवं डब्बे से ही बच्चे ने बना दिया ड्रम सेट

Viral Video में एक बच्चा ड्रम बजा रहा है। लेकिन वो ड्रम कबाड़ के जुगाड़ से ही बना है। video में यह साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे ने अपने शौक एवं प्रतिभा के उपयोग के लिए जो ड्रम सेट तैयार किया। वो न ही किसी महंगी दुकान से खरीदा गया है और ना प्रोफेशनल इन्स्ट्रुमेंट है। बल्कि उसने उस ड्रम सेट को घर के पुराने टूटे-फूटे बर्तनों एवं डिब्बों से ही तैयार किया है। लेकिन बनाने का अंदाज एवं बजाने का टैलेंट किसी प्रोफेशनल से कम नहीं है।

ढ़ेर सारी स्टिक्स को जमीन में गाड़कर उन सभी पर उसने अलग-अलग डब्बे एवं बर्तनों को टांग दिया। फिर हाथ में स्टिक लेकर वह उसे बजाने लगा तो धुन सुनकर लोग झूमने पर मजबूर ही हो गए।

फसल कटने से पहले गांव में ऐसे होती है तैयारी | मेरा गांव Ep-22 

Amitabh Bachchan ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में बोला- ‘नागरिकों की स्वतंत्रता पर अब भी सवाल उठाए जाते हैं…’

Viral Video

बच्चे ने निकाली कमाल की धुन कबाड़ के जुगाड़ से ड्रम बनाकर

टूटे फूटे बर्तनों के जरिए ही कबाड़ से बने जुगाड़ू ड्रम सेट पर बच्चे ने बेहतरीन एवं प्रोफेशनल आर्टिस्ट की तरह धुन निकाली‌। तो video देखने वाले न सिर्फ उसके प्रतिभा के कायल हो गए। बल्कि उसे खोजकर उसकी मदद करने के लिए भी बेताब नजर आए। Instagram पर ढेर सारे Users ने इस बच्चे की लोकेशन एवं घर का पता लगाने तथा बताने की इच्छा ज़ाहिर की है।

ताकि कोई उसकी मदद कर सके या उसे एक अच्छा ड्रम सेट तोहफे में दे सके। जिससे कि वो अपने शौक को पंख दे सके। ये video लोगों को इतना पसंद आया है कि इसे 30 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं

Recent Posts