Categories: News

Amitabh Bachchan ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में बोला- ‘नागरिकों की स्वतंत्रता पर अब भी सवाल उठाए जाते हैं…’

Amitabh Bachchan ने इस फिल्म फेस्टिवल में ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से बात करने की बात बोली. अमिताभ बच्चन ने बोला, “मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.”

Amitabh Bachchan फिल्म फेस्टिवल में

Amitabh Bachchan

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे अमिताभ बच्चन को CM ममता बनर्जी ने सम्मानित किया. ममता ने लेजेंड्री एक्टर को बंगाल को फेमस करने और योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया. वहीं अमिताभ ने भी अपनी स्पीच में कई बड़ी बातें भी कहीं. अमिताभ ने सिनेमा के इवोल्यूशन से लेकर के अभिव्यक्ति की आजादी तक की बातें कही.

अभिव्यक्ति की आजादी पर उठे काफी सवाल

अमिताभ बच्चन ने फेस्टिवल में ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से बात करने की बात कही है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि, “मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.”

Amitabh Bachchan

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव यानी KIFF का उद्घाटन करने के बाद यह बातें कही. जिसने एक तरह का विवाद भी खड़ा कर दिया है. अमिताभ ने फेस्टिवल में आगे कहा- शुरुआती समय से लेकर के अब तक के कंटेंट में बदलाव आया है. अब कई अलग तरह के सब्जेक्ट हैं. पौराणिक फिल्मों से लेकर के आर्ट हाउस, एंग्री यंगमेन और काल्पनिक अंधराष्ट्रवाद और मोरल पुलिसिंग में डूबे ऐतिहासिक के वर्तमान ब्रांड जैसे कई प्रकार के सब्जेक्ट हैं. इन सब विषय पर दर्शक सिंगल स्क्रीन और ओटीटी के माध्यम से राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर विचार भी रखते रहते हैं.

ये बेचारी दादी क्यूं इतना रो रही हैं

मां से बोले कल मेरा पहला मैच टीवी पर देखना, सुबह ही हो गया निधन, पाकिस्तानी प्लेयर नसीम शाह की दुखद कहानी

Amitabh Bachchan ने आगे बताया- हम दर्शकों को हल्के में नहीं ले सकते. दर्शकों के पास हर प्रकार का कंटेंट होता है. वह इसे कहां पर देखना चाहते हैं, यह उनकी मर्जी है. अमिताभ ने यह बात उस समय कही जब शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर काफी विवाद चल रहा है. शाहरुख खान भी अमिताभ के साथ इस इवेंट में मौजूद थे. फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे. आपको बता दें बिग बी को बंगाल के जमाई के रूप में भी जाना जाता है.

Amitabh Bachchan

पठान पर विवाद

पठान फिल्म का एक गाना बेशर्म रंग अभी हाल ही में रिलीज हुआ, जिसपर हिंदू महासभाओं ने आपत्ति भी दर्ज कराई. मध्य प्रदेश के मंत्री ने यहां तक कह दिया कि फिल्म पर बैन लगाने पर विचार करना होगा अगर इसमें कांट छांट ना की गई तो. बीते दिन इंदौर में गाने में दीपिका पादुकोण के पहने भगवा बिकिनी पर खूब जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. लोगों ने विरोध में दीपिका और शाहरुख खान के पुतले तक भी फूंक डाले थे.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts