Viral Video: एक दुल्हन ने लहंगे को लेकर के अजीबो हरकत कर दी, इतना बड़ा लहंगा कि कार में अर्जेस्ट ही नहीं हो पाया

Published by
Viral Video

Viral Video: आज के समय में अपनी शादी में हर कोई कुछ अलग करना चाहता है ताकि वह यादगार बन जाए आइए हम आपको एक ऐसी दुल्हन के बारे में बताते हैं जो अपनी शादी में एक ऐसा लहंगा ले लिया जो कार में अर्जेस्ट ही नहीं हो पा रहा था यहां तक की कार में से हर किसी को निकाल दिया गया फिर भी वह लहंगा कार में अर्जेस्ट नहीं हो पाया आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक Viral Video तेजी से वायरल हो गया इस वीडियो में देखा जा रहा है की दुल्हन अपनी शादी में इतना लंबा लहंगा पहन ली की कार में बैठे सभी बाराती उतार दिए जाते हैं आइए जानते हैं क्या है वजह.

Viral Video क्यों हुआ तेजी से वायरल

Viral Video

शादी और बारात में भले ही दूल्हे को शादी में क्या पहनना चाहिए इसका कोई जिक्र ना हो लेकिन एक लड़की अपनी शादी में क्या पहनेगी इसका सपना वह बचपन से ही देख लेती है वह हर बार यही सोचती है की क्या पहनो जो मेरी शादी में यादगार बन जाए हर लड़की अपना खूबसूरत लहंगा पहनने का सपना अपनी शादी पर ही पूरा कर पाती है वहीं आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

इस Viral Video में देखा जा सकता है की एक दुल्हन अपनी शादी में अपना मनपसंद लहंगा पहन तो लेती हैं लेकिन वह खुद ही परेशान होने लगती है आखिर ऐसा उस लहंगे में क्या रहता है कि जिससे दुल्हन खुद ही परेशान हो जाती है और साथ ही साथ कार में बैठे लोगों को भी कार से उतरना पड़ता है

आखिरकार कितना बड़ा लहंगा था जो एक कार में नहीं हुआ अर्जेस्ट

सोशल मीडिया पर एक Viral Video बहुत ही तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की दुल्हन अपनी शादी में इतना लंबा लहंगा पहनी हुई है की कार में बैठे सभी बाराती तक उतर जाते हैं और सभी लोग मिलकर दुल्हन का लहंगा कार में अर्जेस्ट करने में लग जाते हैं.

जब यह लंबा लहंगा फिर भी अर्जेस्ट नहीं हो पाया तो परेशान हो चुकी दुल्हन ने हल्के से खड़े होकर लहंगा अपनी ओर खींच लेती है जिसके बाद मुश्किल से ही सही पर लहंगा फिट तो हो जाता है सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है.

Viral Video में कमेंट भी बहुत अच्छे अच्छे मिले

और अगर इस वीडियो के कमेंट की बात की जाए तो इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं वैसे तो लहंगा दिखने में बहुत ही सुंदर है लेकिन इतना बड़ा लहंगा कि वह कार में अर्जेस्ट ही नहीं हो पा रहा था.

दुल्हन ने जब थोड़ा सा खुद अर्जेस्ट किया लहंगे को तब जाकर लहंगा अर्जेस्ट हो पाया शादी को यादगार बनाना कोई गलत बात तो नहीं है लेकिन इस तरीके से भी एक कार में एक लहंगा ना अर्जेस्ट हो सके इस तरीके से भी शादी को यादगार नहीं बनाना चाहिए क्योंकि दुल्हन के साथ-साथ बराती भी परेशान हो जाते हैं जो लोग वहां पर रहते हैं हर कोई लहंगे को ही अर्जेस्ट करने में लगा हुआ रहता है.

देखिए टोल प्लाजा पर क्या-क्या तोड़ दिया अग्निपथ योजना के खिलाफ मे

कारोबारी ने SDM से मांगा बकाया, उप-जिलाधिकारी ने लिया बुलडोजर एक्शन

Viral Video

एक यूजर ने कमेंट में यह भी कहा कि इससे भी बड़ा लहंगा लेना चाहिए था यह तो लहंगा बहुत ही छोटा है फिर वहीं दूसरो यूज़र ने यह भी कहा कि कार में जाने की क्या जरूरत है बस में चले जाना चाहिए था लोग अपने हिसाब से बहुत ज्यादा इस वीडियो पर कमेंट किए क्योंकि इस लड़की ने इतने बडा लहंगा ले लिया था कि वह कार में अर्जेस्ट नहीं हो पा रहा था यहां तक सारे बारातियों को कार से उतार दिया गया था और जितने लोग वहां पर थे.

सब लोग बस यही देख रहे थे कि आखिरकार इतना बड़ा लहंगा कौन लेता है कि अकेला लहंगा ही कार में अर्जेस्ट ना हो लहंगा सुंदर होना चाहिए अच्छा होना चाहिए वैसे तो यह लहंगा बहुत सुंदर है बहुत अच्छा है लेकिन क्या इतना बड़ा लहंगा लेना चाहिए जिससे की कार में अकेला ही लहंगा ना अर्जेस्ट हो पाए अपनी शादी को लोग यादगार बनाने के लिए कुछ इस तरीके की हरकत भी कर देते हैं खासकर के लड़कियां तो अपनी शादी के लिए अनेक तरीके के सपने देखती रहती हैं लेकिन इस लड़की ने तो कुछ अलग ही सपना देख लिया लहंगा तो बहुत सुंदर लिया लेकिन इतना लंबा लहंगा ले लिया कि वह लहंगा तमाशा बन गया

Recent Posts