Categories: News

Viral News: हाय रे! स्मार्टफोन के लिए दीवानगी, खून बेचने तक को तैयार हो गई नाबालिक लड़की, पहुंची ब्लड बैंक

Published by

Viral News: स्मार्टफोन के लिए लोगों की दीवानगी अब तो आम बात हो गई हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में जो हुआ वो आपको वाकई हैरान कर देने वाली है।। यहां पर एक 16 वर्ष की लड़की जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अपना खून बेचने पहुंच गई। वो खून बेचकर अपने लिए एक smartphone खरीदना चाहती थी। जैसे ही यह बात smartphone के अधिकारियों को पता चलती है वैसे ही उन्होंने इसकी जानकारी चाइल्डलाइन को दे दी। इसके बाद से इस लड़की की काउंसलिंग (counselling) करके उसे जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया।

Viral News

ऑनलाइन स्मार्टफोन ऑर्डर किया था, लेकिन पैसे नहीं थे

बता दे कि बालुरघाट जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के counselor ने यह बताया कि सुबह करीब 10 बजे लड़की यहां आई थी। शुरुआत में हमें यह लगा कि वह खून लेने के लिए आई है। लेकिन जैसे ही उसने ये बताया कि वो खून बेचना चाहती है। हम हैरान हो गए। फिर हमने सोचा यह कि वो अपने भाई का इलाज कराने के लिए पैसे जुटाना चाहती है। इसलिए खून बेचना चाहती है। हमने उससे कुछ देर बातचीत भी की। तब उसने यह बताया कि वो एक स्मार्टफोन लेना चाहती है इस वजह से वो अपना खून बेचना चाहती है।

Viral News

विकलांग हूं पहले सरकार ने ठेला दिया कमाने के लिए फिर उसी पे इतना भारी चालान बना दिया, कैसे कमाऊ

ये हैं दुनिया के सबसे खौफनाक forest, दिन में भी जाने में कांप जाती है लोगों की रूह

लड़की ने बताया…

लड़की ने यह बताया कि उसने किसी रिश्तेदार के फोन से अपने लिए online मोबाइल order किया है। जबकि अब भुगतान करने के लिए पैसे की जरूरत है। तो यह बताया जा रहा है कि यह लड़की तपन नाम की जगह से बालुरघाट पहुंची थी। जो करीब 30 किलोमीटर दूर है। लड़की के पिता स्थानीय बाजार में सब्जी बेचकर खर्चा चलाते हैं तथा मां गृहिणी है।

Viral News Viral News

चाइल्डलाइन को सूचना दी ब्लडबैंक अधिकारियों ने

लड़की नाबालिग थी इसलिए ब्लड बैंक के अधिकारियों ने तुरंत 1098 पर चाइल्डलाइन को सूचना दी। इसके बाद से counselor वहां पहुंची तथा लड़की से बातचीत की। रीता के अनुसार लड़की ने यह बताया कि उसने 9000 रुपये का फोन order किया है। इस फोन की Delivery गुरुवार को होने वाली है।

लड़की सोमवार को ये कहकर अपने घर से निकली थी कि वो ट्यूशन पढ़ने जा रही है। उसने अपनी साइकिल बस स्टैंड पर ही छोड़ दी तथा वहां से बस पकड़कर बालुरघाट जिला अस्पताल पर पहुंच गई। चाइल्डलाइन अथॉरिटीज ने राज्य सरकार की जिला बाल कल्याण committee को जानकारी दी। इसके बाद से committee ने लड़की के माता-पिता से भी संपर्क किया।

Recent Posts