

शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में हमारे सोशल मीडिया फिड्स तस्वीरों तथा वीडियो से भरे हुए हैं, तथा बैचलर्स के सिर पर “शादी कब करोगे?” इस सवाल की तलवार फिर से लटक रही है। किसी के घर में शादी हो वह किसी रीयूनियन से कम नहीं होता है, तथा हमारे वहां पढ़ाई में खर्च हो ना हो लेकिन शादियों में सबसे ज्यादा खर्च होना जरूरी है। डेकोरेशन से लेकर खाने तक किसी भी ऐसी चीज में कमी नहीं रह जाती है। शादियों में किच-किच करने वाले रिश्तेदारों के अलावा भी एक चीज जो सबसे ज्यादा हम करते है वह है खाने की बर्बादी। खाना कम न पड़े इसलिए ज्यादा मात्रा में बनवाया जाता है।
इस पोस्ट में
गांव तथा छोटे शहरों में तो शादी का खाना बट ही जाता है। लेकिन वहीं पर बड़े शहरों में खाने की बर्बादी किसी से अब छिपी नहीं है। हम सारे लोग इसे देखते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं कि इस पर कोई कदम उठाते हैं। हालांकि इस समय पश्चिम बंगाल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में एक महिला साड़ी तथा जेवर पहने, बहुत सारा खाना लेकर बैठी है। यह महिला खुद ही खाना परोस रही हैं तथा तस्वीरों में उसकी खुशी साफ साफ देखी जा सकती हैं।
वेडिंग फोटोग्राफर, नीलांजन मंडल ने इस महिला की तस्वीरें शेयर की है। इस महिला का नाम पापिया कर बताया जा रहा है। मंडल लिया बताएं कि पापिया के भाई का रिसेप्शन था तथा बहुत सारा खाना बच गया था। पापिया ने खुद ही जरूरतमंदों को खाना खिलाने का निर्णय लिया व सब सामान लेकर राणाघाट स्टेशन के पास पहुंच गई।