Photos: इंसान की रोजमर्रा जिंदगी में तमाम ऐसी चीजें होती रहती हैं जो कई बार वह खुद भी नहीं समझ पाता।इसीलिए जब भी कोई मनोचिकित्सक या फिर काउंसिलर हमसे बात करता है तो उससे हमारी असल समस्या समझ में आ जाती है।ऐसी ही ब्रेन फंक्शनिंग को समझने के लिए कुछ ब्रेन पजल बनाए गए हैं ।जो व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है या उसकी पर्सनालिटी कैसी है यह पता लगा लेती है। हमारी टीम आपके लिए ऐसी कई निगाहों को भ्रम में डालने वाली पहेलियां लेकर आती रहती है। जिन्हें हल करने के बाद आपको अपनी ही शख्सियत से जुड़े हुए तमाम रहस्यों का पता लगता है।
इस पोस्ट में
आज हम आपके साथ एक तस्वीर साझा कर रहे हैं जिसे अमेरिकन आर्टिस्ट टॉम फ्रीटजसन ने बनाया है। जिसे देखने के बाद आपको हमें बताना है कि तस्वीर में आप क्या देख रहे हैं। और फिर हम आपको बताएंगे आपकी पर्सनालिटी से जुड़े हुए कुछ अहम तथ्य। जो आपकी पर्सनालिटी को जाहिर करेंगे कि आप इस दुनिया को किस नजर से देखते हैं। और अपनी भावनाओं को किस तरह से अपने अंदर समेट कर लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। इससे आपके दिमाग की शक्ति का भी प्रदर्शन होगा।
अमेरिका के रहने वाले आर्टिस्ट टॉम फ्रीटजसन की बनाई हुई तस्वीर में वैसे तो एक ही पैटर्न बना हुआ है। लेकिन देखने वालों को इसमें दो अलग-अलग चीजें दिखाई देती हैं ।कुछ व्यक्तियों को इसमें एक ऐसी महिला दिखाई दे रही है जिसके बाल आगे की तरफ है और वह अपने चेहरे को नीचे छुपाए हुए हैं। वहीं कुछ व्यक्तियों को इस तस्वीर में एक खोपड़ी की आउटलाइन भी नजर आ रही है। आपको भी यह तस्वीर देख कर बताना है कि आपको इन दोनों चीजों में से सबसे पहले क्या दिखाई दिया?
11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार
“नाज़” पर होगा देश को नाज, Naaz Joshi भारत देश की पहली ट्रांसजेंडर मिस ग्लोबल में लेंगी हिस्सा..
ऊपर दी गई तस्वीर में अगर आपको सबसे पहले यह नजर आता है कि एक महिला सिर झुकाए हुए हैं और उसका बाल आगे की तरफ है तो आप वह शख्स हैं जिसे दुनिया एक डिफेंसिव पर्सनालिटी के तौर पर जानती है आप अपनी जिंदगी में खुद को सुरक्षात्मक महसूस कराते हुए थक चुके हैं यह भी हो सकता है कि आप भावनात्मक रूप से काफी विवश हैं वहीं दूसरी तरफ अगर आपको दी गई तस्वीर में एक खोपड़ी पहले दिखाई देती है।
तो आप की शख्सियत थोड़ी अलग है इसका मतलब यह है कि आप अपनी जिंदगी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनौती भरे वक्त से गुजर रहे हैं। आपको नहीं पता होता है कि इसकी शुरुआत कहां से हुई है और इसका अंत कहां होगा। आप अपने मौजूदा हालात के समाधान को लेकर बहुत ही संघर्ष कर रहे हैं।