Categories: न्यूज़

Uttar Pradesh: पदक विजेता खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी, जानिए कौन है वो खिलाडी..

Published by
Uttar Pradesh

Uttar Pradesh सरकार में अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।यूपी मंत्रिमंडल ने 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी ।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव ने बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी पदक विजेता खिलाड़ियों की राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पद विजेता सीधी भर्ती नियम वाली 2022% के प्रशासन के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Uttar Pradesh

9 विभागों में बनाए जाएंगे सीधे अफ़सर

उन्होंने बताया कि राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने के मकसद से अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को इस नीति के तहत 9 सरकारी विभागों के चिन्हित 24 राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के जरिए नियुक्ति प्रदान की जाएगी। यह 24 पद ग्रामीण विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, गृह विभाग ,पंचायती राज विभाग, युवा कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग एवं राजस्व विभाग के हैं जो लोक सेवा आयोग की परिधि के हैं। खन्ना ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों को इन पदों पर नियुक्त किए जाने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा और प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति रुझान में वृद्धि होगी।

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh मंत्रिमंडल ने 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी

वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र को मंगलवार को Uttar Pradesh का महाधिवक्ता नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी । Uttar Pradesh सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को लोक भवन में पत्रकारों को यह जानकारी दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई। खन्ना ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र को प्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है उन्होंने बताया कि मिश्र विगत 10 वर्षों से सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं।

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमेसी को यकीन है कि भारत अगले महीने होने वाला एशियाई कप क्वालीफायर जीतकर अगले साल चीन में होने वाले टूर्नामेंट में जगह पक्की करेगा और करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री भी फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं उन्होंने कहा हमने बहरीन और बेलारूस के खिलाफ मैचों में उसे नहीं उतारा क्योंकि उसे फिटनेस हासिल करने के लिए समय चाहिए था

उन्होंने कहा यह ब्रेक उसके लिए अच्छा रहा और अब वह पूरी तरह से फिट है या अभ्यास में नजर आ रहा है वह भारतीय टीम के आक्रमण की दूरी रहेगा मुझे यकीन है कि हमारी तैयारी पुख्ता है कुछ खिलाड़ी हमारे साथ नहीं है लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे भारत को बुधवार को 8:00 के मोहन बागान और 27 मई को अभ्यास मैच खेलना है

ये विदेशी पति पत्नी साइकिल से पूरी दुनिया घूम रहे भारत में इनको क्या बुरा लगा, सुनिए..?

बनना चाहते थे इंजीनियर लेकिन अब ‘फ़रारी वाले दूधवाले’ नाम से है फ़ेमस, आनंद महिंद्रा ने जताई मिलने की इच्छा

Uttar Pradesh

अंतर्राष्ट्रीय खेलों के तहत ओलंपिक खेलों एशियाई खेलों ,कामनवेल्थ खेलों, विश्व कप ,विश्व चैंपियनशिप के साथ ही पैरालंपिक खेलों के प्रदेश के मूलनिवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को भी शामिल किए जाने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है। मिश्र को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2007 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया ।गौरतलब है कि राघवेंद्र सिंह ने करीब एक माह पहले प्रदेश के महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था ।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में गत दिनों राज्य सरकार को 16 मई तक नए महाधिवक्ता किसी सरकार की पहली मंत्रिमंडल का महाधिवक्ता की नियुक्ति करना होता था ।किंतु सरकार इसमें विफल रही। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 25 मार्च के बाद कई बार मंत्रिमंडल की बैठक हो चुकी है।

Recent Posts