Categories: न्यूज़

Uttar Pradesh: Instagram पर अभद्र comment बर्दाश्त न कर सकी 17 साल की छात्रा, यमुना में कूद कर दे दी अपनी जान

Published by
Uttar Pradesh में 17 साल की छात्रा ने यमुना में कूद कर दे दी अपनी जान

Uttar Pradesh : Social media में अपनी फोटो वायरल होने के बाद से एक छात्रा आहत होकर यमुना नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। आरोप यह है कि छात्रा के दोस्तों ने अभद्र comment के साथ उसकी फोटो social media पर वायरल कर दी थी। हालांकि लड़की के पिता ने छात्रा के 8 दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी दोस्तों में चार छात्राएं भी शामिल है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हर्ष नगर चौगुर्जी के रहने वाले सुनील शर्मा सरकारी कार्यालय में टिफिन सप्लाई का काम करते हैं। हालांकि सुनील शर्मा की छोटी बेटी प्रियंका का उम्र 17 साल सरस्वती विद्या मंदिर मोतीझील स्कूल में बारहवीं में पढ़ती थी। सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी पर उसके कुछ दोस्तों ने अभद्र भाषा के साथ ही उसकी एक फोटो भी वायरल कर दी थी। इसके बाद से ही छात्रा के पास अभद्र कमेंट, मैसेजेस तथा कॉल भी आने लगे थे।

पोस्ट डिलीट करने को छात्रा ने कहा लेकिन दोस्त नहीं माने

पिता सुनील शर्मा की तरफ से पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक शुक्रवार दोपहर वो स्कूल जाने की बात कह कर निकली लेकिन घर नहीं लौटी। हालांकि पिता ने इसकी सूचना सिविल लाइंस आने में दी। पुलिस ने छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन भी शुरू की। जिला पर पुलिस ने रविवार को गोताखोर की मदद से यमुना में छात्रा की तलाश भी कराई तो सुनवारा गांव के पास एक नदी में उसका शव मिला था। छात्रा के पिता नहीं है बताया की पोस्ट डालने पर बेटी ने दोस्तों से पोस्ट डिलीट करने को कहा पर उसकी दोस्त पोस्ट डिलीट नहीं किए। नहीं अभी बताया कि इससे परेशान होकर बेटी यमुना नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस ने छात्रा के 8 दोस्तों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। चूंकि आरोपी दोस्तों में 4 छात्राएं भी शामिल है।


Recent Posts