Categories: BussinesssNews

UP Poultry Farm Loan: यूपी सरकार से लोन लेकर शुरू करें मुर्गी पालन, ब्याज सरकार भरेगी..

Published by
UP Poultry Farm Loan

UP Poultry Farm Loan: आजकल कई लोगों को यह कहते सुना जाता है कि यदि उनके पास पैसा तो वह कोई अच्छा काम धंधा कर रहे होते । बेरोजगारी के इस दौर में लोग काम तो करना चाहते हैं लेकिन पैसे की तंगी के चलते वह अक्सर व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते । यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है । उत्तर प्रदेश सरकार एक शानदार योजना लेकर आई है जो न सिर्फ आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है बल्कि आपकी तरक्की के रास्ते भी खोल सकती है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुर्गी पालन के लिए एक योजना घोषित की है जिसके अनुसार यदि आप सरकार से पैसा लेकर मुर्गी पालन शुरू करते हैं तो आपको सरकार पूरी मदद करेगी । यही नहीं आपको इसके लिए कोई ब्याज भी नहीं देना होगा अर्थात आप चिंतामुक्त होकर सिर्फ बिजनेस कीजिये जबकि आपका ब्याज सरकार अपनी तरफ से भरेगी ।

क्या है सरकार की मुर्गी पालन योजना

UP Poultry Farm Loan

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुर्गी पालन योजना लायी गयी है । इस योजना के तहत आपको 30 हजार चूजों वाला एक पोल्ट्री फार्म खोलना होगा । इस योजना के तहत सरकार कर्ज के रूप में आपको एक बड़ी रकम देगी । यही नहीं इस रकम पर सरकार आपसे कोई ब्याज भी नहीं लेगी । योजना के मुताबिक 30 हजार चूजों वाले पोल्ट्री फार्म को शुरू करने के लिए करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपयों की जरूरत पड़ेगी । योजना के मुताबिक सरकार इस राशि का करीब 70 % यानी 1 करोड़ 26 लाख रुपये का आपको कर्ज मिल जाएगा ।

इसके अलावा आपको अपनी तरफ से बाकी बचे 54 लाख रुपये अपनी तरफ से लगाने होंगे । सबसे बड़ी बात ये है कि 1 करोड़ 26 लाख रुपये का जो आप कर्ज लेंगे इसका ब्याज आपको नहीं चुकाना पड़ेगा बल्कि यह ब्याज सरकार अपनी तरफ से चुकायेगी । यानी आपको सिर्फ लोन में ली हुई मूल रकम की चुकता करनी है । बता दें कि यह योजना 5 सालों के लिए है । आपको लोन के रूप में जो राशि पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए मिलेगी वह आपको 5 वर्ष के भीतर ही चुकानी है ।

मुर्गी पालन की एक छोटी योजना भी है

UP Poultry Farm Loan

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए दो प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं । जहां पहली योजना में आपको 30 हजार चूजों वाले पोल्ट्री फार्म खोलने की आवश्यकता होती थी वहीं इस छोटी योजना में आपको 10 हजार चूजों वाली पोल्ट्री फार्म खोलने की आजादी रहेगी । यह सरकार की मुर्गी पालन योजना का लघु रूप है जिसके अंतर्गत आपको 70 लाख रुपये लगाकर पोल्ट्री फार्म खोलना होगा । इन 70 लाख में 49 लाख रुपये का कर्ज आपको सरकार दिलाएगी जबकि बाकी बचे 21 लाख रुपये आपको अपनी तरफ से लगाने होंगे।

UP Poultry Farm Loan, बता दें कि यह योजना भी 5 वर्षों के लिए है अर्थात लोन के रूप में 49 लाख रुपये को आपको किश्तों में 5 साल के अंदर ही चुकाना है । यदि आप ऐसा करते हैं और तय समय मे लोन में ली गयी राशि चुकता कर देते हैं तो इस लोन में लगने वाले ब्याज की आपको टेंशन नहीं होगी और यह ब्याज सरकार अपनी तरफ से चुकायेगी ।

चंबल की सबसे हसीन डकैत अब, कैसे अपना घर गृहस्थी संभाल रही हैं

सिंगल चार्ज में 35km चलने वाला Bugatti 9.0 फोल्डेबल ई-स्कूटर हुआ लॉन्च, जाने सबकुछ

UP Poultry Farm Loan के तहत 5 साल में लोन नहीं चुकाने पर भरना होगा ब्याज

UP Poultry Farm Loan

सरकार ने इस मुर्गी पालन योजना के साथ यह भी जोड़ा है कि आपको मुर्गी पालन के लिए मिलने वाले लोन को तय समय अर्थात 5 साल में ही लौटाना होगा । लोन में ली गयी राशि आप किश्तों में चुका सकते हैं । ऐसा करने पर आपको ब्याज नहीं भरना होगा । जबकि यदि आपने लोन में ली गयी राशि 5 साल में वापस नहीं लौटाते हैं तो फिर इसमें लगने वाले ब्याज को सरकार नहीं भरेगी बल्कि वह खुद ही आपको भरना होगा । यानी कुछ शब्दों में कहें तो सरकार मुर्गी पालन व्यवसाय में मिलने वाले लोन का ब्याज 5 साल तक ही चुकायेगी ।

UP Poultry Farm Loan, 5 साल बाद यदि लोन बचता है तो उस पर जो ब्याज लगेगा वह आपको स्वयं चुकाना होगा । अतः यदि आप मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं ।

Recent Posts