UP Politics; 2017 के चुनावों से भतीजे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चली आ रहीं दूरियां अब नए मुकाम पे आ पहुंची हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्विटर पर भाजपा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फॉलो करना शुरू कर दिया है।ये बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि शिवपाल यादव जल्द ही बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।
इस पोस्ट में
राज्यसभा के हर दो साल में होने वाले चुनावों के मद्देनजर 52 सीटों पर अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं जिनमे 11 राज्यसभा सीटें उत्तर प्रदेश से हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी उत्तर प्रदेश से शिवपाल यादव को अपने कोटे से राज्यसभा भेज सकती है।
ज्ञात हो कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और भतीजे अखिलेश यादव संग गठबंधन किया था।हालांकि दूरियां पहले से ही थीं पर लगा था कि चाचा-भतीजे नजदीक आ रहे हैं।यह भ्रम तब टूटा जब समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया।शिवपाल यादव से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वह अगले कदम के बारे में विचार कर रहे हैं।
उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए कहा,”मैं भी विधायक हूँ और विधायक दल की बैठक में शिरकत करने के लिए 2 दिन से लखनऊ में ही था लेकिन न तो मुझे इस बाबत कोई जानकारी दी गयी न ही बैठक में बुलाया गया।”हालांकि शिवपाल के इस आरोप पर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने सफाई दी थी कि,”वह बैठक समाजवादी पार्टी से निर्वाचित विधायकों की थी और शिवपाल यादव गठबंधन से विधायक हैं इसलिए उनसे सम्पर्क नहीं किया गया।”
65 साल की शीला बुआ क्यों मजबूर है, साइकिल से घर घर जाकर दूध बेच
केवल हिंदू रेस्तरां में खाएं का बैनर बेंगलुरु में, जानिए हलाल को क्या बताया था बीजेपी नेता ने
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव का अभी इस बाबत कोई बयान तो नहीं आया है कि वह बीजेपी जॉइन करने वाले हैं या नही किंतु उनकी हालिया गतिविधियां इस बात की चुगली कर रही हैं कि वह कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं।बहुत सम्भावना है कि जल्द ही वह इस बाबत कोई घोषणा कर सकते हैं।ज्ञात हो कि यदि वह बीजेपी जॉइन करते हैं तो ऐसा करने वाले वह मुलायम कुनबे के दूसरे महत्वपूर्ण सदस्य होंगे।इससे पहले विधानसभा चुनावों के दरम्यान समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी जॉइन कर चुकी हैं।
बता दें कि हालिया सम्पन्न चुनावों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़े गए चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में बहुमत से दोबारा वापसी की है।इसी बाबत पिछले दिनों शिवपाल यादव योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई देने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा था पर राजनीतिक जानकारों के मुताबिक शिवपाल यादव की योगी आदित्यनाथ से यह मुलाकात उनके UP Politics में अगले सियासी कदम के तौर पर देखी जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो वह आने वाले महीनों में बीजेपी जॉइन करने की घोषणा कर सकते हैं।
बता दें कि UP Politics में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव कभी समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं में शुमार किये जाते थे।समाजवादी पार्टी की स्थापना से लेकर UP में नम्बर-1 पार्टी बनाने तक मे भाई मुलायम सिंह के साथ ही शिवपाल यादव का महत्वपूर्ण योगदान है।2017 से पहले तक उनके बिना समाजवादी पार्टी की कल्पना नहीं की जा सकती थी पर राजनीति में भविष्य किसी का फिक्स नहीं होता।आने वाले समय में कौन किस तरफ चला जाये इसकी अपनी कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।परिवार की कलह,तत्कालीन मुख्यमंत्री और भतीजे अखिलेश यादव से मनमुटाव ने शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी से दूर कर दिया।
फिलहाल वह समाजवादी पार्टी की इटावा की पारम्परिक जसवंतनगर सीट से विधायक हैं।जसवंतनगर सीट समाजवादी पार्टी की गढ़ मानी जाती है जिसपर 1980 से लेकर अब तक मुलायम परिवार का ही कब्जा रहा है।बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने इस सीट से लड़ना शुरू किया था और कभी नहीं हारे। वह 1993 तक इस सीट से विधायक रहे। उसके बाद 1996 में उन्होंने यह सीट अपने भाई शिवपाल यादव के लिए छोड़ दी जिन्होंने तब से लेकर अब तक यहां से चुनाव लड़ते आ रहे एक भी बार चुनाव नहीं हारे। UP Politics में 1996,2002,2007,2012,2017 और 2022 में लगातार 6 बार शिवपाल यादव यहां से विधायक हैं।