Categories: न्यूज़

UP Police SI Recruitment 2022: UPSI भर्ती परीक्षा में क्यों लग रहा है धांधली का आरोप, जानिए क्या है वजह

Published by
UP Police SI Recruitment 2022

UP Police SI Recruitment 2022: उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड(UPPRPB) द्वारा 9534 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 के बीच ऑनलाइन लिखित परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम 14 अप्रैल को घोषित किया गया था। बता दें कि लिखित परीक्षा के परिणाम आने के बाद से ही परीक्षा में धांधली के आरोप लगने लगे थे। परीक्षा में असफल हुए छात्रों ने CRL( कैंडिडेट रिस्पॉन्स लॉग) को आधार बनाकर इस परीक्षा में भी धांधली के आरोप लगाने लगे । उनके यह आरोप आधारहीन नहीं थे।

कई नकल माफियाओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को भी दागदार कर दिया था । छात्रों ने ट्विटर से लेकर मंत्रियों और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की । छात्रों की शिकायत रंग लाई और पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की तो मामला खुलता गया ।

UP Police SI Recruitment 2022 में कई नकल माफिया और छात्र गए जेल

UP Police SI Recruitment 2022

पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो कई नकल माफियाओं सहित परीक्षा में धांधली करने वाले छात्रों के नाम सामने आए। आगरा के कृष्णा इंफोटेक को बनाये गए परीक्षा केंद्र पर भी बड़ी मात्रा में धांधली सामने आई है। यहां सॉल्वर गैंग के साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रबंधक की मिलीभगत के चलते कई अभ्यर्थियों ने पैसे के बल पर परीक्षा पास की । बता दें कि यहां कई अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए 7 लाख रुपए तय थे।

2 लाख परीक्षा से पहले जबकि बाकी के 5 लाख ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी द्वारा दिये जाने थे। बता दें कि रिमोट एप के जरिये यहां सॉल्वरों और नकल माफियाओं ने एजेंसी द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोलते हुए सेंध लगा दी। बताया जाता है कि रिमोट एप के जरिये सॉल्वर परीक्षा कक्ष में बैठे अभ्यर्थी की कंप्यूटर स्क्रीन देख रहे थे । 2 घण्टे की परीक्षा के अंतिम कुछ मिनटों तक प्रश्नपत्र हल करके आंशर अभ्यर्थी को बता दिए ।

DV/PST के दौरान पकड़े गए 14 और अभ्यर्थी

UP Police SI Recruitment 2022

लखनऊ पुलिस लाइन में चल रही उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की दस्तावेज चेकिंग और शारीरिक मानक परीक्षा( DV/PST) के दौरान 14 अभ्यर्थियों को धांधली के आरोप में पकड़ा गया है। कागजों में हेराफेरी और धोखाधड़ी के मामले में इन्हें गिरफ्तार कर इन पर केस दर्ज किया जा रहा है । लखनऊ पुलिस के इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा के मुताबिक दस्तावेज चेकिंग के दौरान इन अभ्यर्थियों के कागजातों पर शक हुआ जिस पर जांच की गई तो धांधली का पता चला।

इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी आदर्श त्रिपाठी, हाथरस निवासी नागेश,विजय कुमार, टूंडला निवासी आदित्य राज शर्मा, बिहार भागलपुर निवासी मनीष कुमार, एटा निवासी आलोक, बाराबंकी निवासी शिवम सैनी,गाजीपुर निवासी गुलाम रब्बानी,विजय पटेल, मैनपुरी के रजत चौहान,बुलंदशहर निवासी रोहित मेवाती, टोनी कुमार, शामली निवासी अनूप शर्मा और माल निवासी हिमांशु शर्मा शामिल रहे।

इन सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । बता दें कि इन सभी ने सॉल्वर गिरोह की मदद से परीक्षा पास की थी और DV/PST तक आ पहुंचे थे ।

अभी और कार्यवाही होगी- पुलिस

UP Police SI Recruitment 2022

UP Police SI Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित UPSI भर्ती 2021 में धांधली के आरोप में अब तक करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । परिणामों में आगरा के एक परीक्षा केंद्र में धांधली के साथ कुछ और अभ्यर्थियों के पेपर सॉल्वर गैंग द्वारा हल कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने करीब 18 आरोपियों को पकड़ा था। जबकि दस्तावेजों की जांच और शारीरिक जांच की प्रक्रिया में भी 12 आरोपी पकड़े गए हैं । इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यवाही जारी रहेगी और अभी और गिरफ्तारियां होंगी।

UP Police SI Recruitment 2022 में दागी एजेंसी क्यों चुनी गई?

UP SI 2021 की परीक्षा कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी NSIT ऐजेंसी को दी गयी थी । कुछ छात्रों का दावा है कि NSIT दागी एजेंसी है और मध्य प्रदेश सहित 6 राज्यों में उस पर प्रतिबंध लगा हुआ है । यही नहीं उस पर कोर्ट ने करीब 3.5 करोड़ का जुर्माना भी लगाया हुआ है । यदि अभ्यर्थियों के इस दावे को सच मान लिया जाए तो बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए दागी एजेंसी क्यों चुनी। हालांकि अभी इस पर किसी भी जिम्मेदार ने कोई बयान नहीं दिया है । यदि अभ्यर्थियों का दावा सच है तो यह वाकई चिंता का विषय है ।

कभी भी बच्चों के सिर पर गिर जायेगी छत हमने प्रिंसिपल से पूछा तो हम पर ही भड़क पड़े

Taj Mahal vs तेजोमहालय: याचिकाकर्ता को कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा-पहले रिसर्च करके आओ, जानिए क्या है 22 कमरों का राज

छात्र कर रहे हैं निष्पक्ष जांच की मांग

UP Police SI Recruitment 2022

UPSI की नवम्बर दिसंबर 2021 में हुई लिखित परीक्षा के बाद 14 अप्रैल को परिणाम जारी हुआ था । परिणामों में भारी हेर फेर का पता चलते ही अभ्यर्थियों ने धरने शुरू कर दिए । बता दें कि परिणामों में कुछ छात्रों के अंकों में भारी विसंगतियां पाई गई थीं । प्रतीक चौधरी नाम के अभ्यर्थी के 160 में से 155 प्रश्न सही थे जबकि इससे पहले की एक हाइस्कूल लेवल परीक्षा में उसके 100 में से मात्र 18 अंक आये थे । ऐसे में सवाल पैदा हुआ कि इस छात्र ने रातों रात ऐसी कौन सी पढ़ाई कर ली जिससे वह ग्रैजुएशन लेवल की SI परीक्षा में करीब करीब सारे प्रश्न सही कर आया ।

UP Police SI Recruitment 2022

UP Police SI Recruitment 2022, देर से जागे भर्ती बोर्ड ने जब कुछ संदिग्धों का CRL निकाला तब मालूम हुआ कि अधिकतर संदिग्ध 2 घण्टे की परीक्षा में पहले घण्टे में मात्र 2-4 प्रश्न किये जबकि आखिरी कुछ मिनटों में लगभग सारे प्रश्नों के उत्तर लॉक किये वो भी बिल्कुल सही। यह जानकारी मिलते ही अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और भर्ती प्रक्रिया में धांधली और दोबारा भर्ती करवाने की मांग के साथ 21 अप्रैल से लखनऊ इको गार्डन में एकत्र होकर धरने पर बैठ गए। तब से यह धरना लगातार जारी है।

Recent Posts