UP Police SI Recruitment: 2 मिनट में 25 सवाल हल करने वाले, SI एग्जाम के 18 अभ्यर्थी भेजे गए जेल, जानें पूरा मामला

Published by
UP Police SI Recruitment

UP Police SI Recruitment: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा ऑनलाइन 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में निर्धारित मानक के मुताबिक, 36170 अभ्यर्थियों को पास घोषित करते हुए और उनके अन्य दस्तावेजों की परीक्षा और शारीरिक परीक्षा, जिला मुख्यालयों पर जारी है.

लखनऊ में 300 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और फिजिकल स्टैंडर्ड की परीक्षा हो रही है जिसमें अब तक 18 अभ्यर्थी गलत तरीकों से ऑनलाइन SI एग्जाम पास करने के आरोपी बनाए पाए गए हैं और उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया गया है. ऑनलाइन SI एग्जाम में अभ्यर्थियों को दो घंटे में 160 सवाल हल करने होते हैं. गड़बड़ी से पास हुए अभ्यर्थियों ने 150 से ज्यादा सवाल सही हल किए थे.

आखिरी चंद मिनटों में 150 सवाल हल किए और वो भी सही-सही

UP Police SI Recruitment

पहला मामला आगरा का है जहां पर कृष्णा इन्फोटेक सेंटर में ऑनलाइन SI एग्जाम आयोजित हुई थी, जहां सात लाख रुपये में ऑनलाइन SI एग्जाम पास कराने की गारंटी दी गई. इस दौरान दो लाख रुपये अग्रिम लिए गए थे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन SI एग्जाम पास कर चुके अभ्यर्थियों के कैंडिडेट रिस्पांस लॉग (CRL) का विश्लेषण किया गया. CRL के विश्लेषण से ये बात साबित हो गई की फर्जीवड़ा में पास होने वाले अभ्यर्थियों ने 25 से 35 सवाल 2 मिनट के अन्दर हल कर लिए थे, क्योंकि गिरफ्तार अभ्यर्थियों के कंप्यूटर स्क्रीन कोई और मोनेटरिंग कर रहा था.

CRL से साफ हो गया था कि पकड़े गए अभ्यर्थियों ने पहले घंटे में एक से दो सवाल हल किए और आखिरी चंद मिनटों में 150 सवाल हल किए और वो भी सही- सही

आखिर पुलिस कहां ले जा रही इन छात्रों को, देखिए कैसे वैन में भर रही पुलिस,

आधुनिक दुनिया में मोबाइल प्रौद्योगिकी की परिभाषा..

UP Police SI Recruitment में संदिग्ध अभ्यर्थियों में प्रतीक चौधरी जिसके 160 में से 155 सवाल सही हुए थे

UP Police SI Recruitment

माना जाता है कि गणित के 25 से 35 सवाल हल करने में कम से कम 15 से 20 मिनट लगते हैं, लेकिन गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने 25 से 35 सवाल दो मिनट में हल कर लिए थे. हैरानी की बात यह है कि हर सवाल का जवाब भी सही था, लेकिन फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थी इस बात गुमराह थे कंप्यूटर स्क्रीन पर होने वाली हर एक हरकत पर पुलिस भर्ती बोर्ड नजर बनी हुई थी

हिरासत में लेकर जब संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई तो प्रतीक चौधरी जिसके 160 में से 155 सवाल सही हुए थे वो पांच सवालों के भी जवाब नहीं दे पाया. लखनऊ पुलिस लाइन में 300 अभ्यर्थियों का परीक्षण होना है और 24 घंटे के भीतर ही लखनऊ पुलिस ने 18 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

.

Recent Posts