Categories: न्यूज़

UP Police पर लगा अपराधियों को बढ़ावा देने का आरोप, बीजेपी नेता , अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने की SP से शिकायत

Published by
UP Police

UP Police: औरैया- साल 2017 में जब उत्तर प्रदेश में BJP सरकार आई तो तब से प्रदेश में अपराधियों में खौफ और एनकाउंटर का डर देखा जा रहा है। जिसके चलते अपराधी खुद सरेंडर होते देखे जा रहे हैं। लेकिन इस बीच इसके विपरीत औरैया में अपराधियों के हौसले बढ़ रहे है। वह भी सदर कोतवाल की वजह से। दरअसल सदर कोतवाल के रवैया से नाराज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित के साथ एसपी अभिषेक वर्मा से कोतवाल औरैया रवि श्रीवास्तव की शिकायत की।

UP Police

बीजेपी नेता श्रीकांत पाठक और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कोतवाल पीड़ित की शिकायत नहीं सुन रहे हैं…जिससे अपराधियों को लगातार मिल रहा है।

UP Police

औरैया सदर कोतवाल पर तानाशाह का आरोप

औरैया सदर कोतवाल पर तानाशाह रवैये का आरोप लगाते है हुए नाराज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने UP Police अधीक्षक से मिलकर शिकायत की। और सदर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई मामलों में औरैया सदर पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है वह एक विशेष वर्ग के लोगो को निशाना बनाए हुए है।

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कांत पाठक ने बताया कि कोतवाल साहब लोगो के साथ गलत व्यवहार करते है। कई मामले ऐसे है। जहां पीड़ित को अपराधी और अपराधी को पीड़ित बना कर एफआईआर दर्ज की। एक पीड़ित विष्णु अवस्थी  के साथ कुछ लोगो का जमीनी विवाद चल रहा। विष्णु के बेटे को बुरी तरह पीटा जब पीड़ित थाने गया तब उसकी कोई एफआईआर नही लिखी और जब बिष्णु अवस्थी बेटे को ट्रीटमेंट कराने के बाद थाने पहुँचते है। तो उनसे यह कहा जाता है कि आप FIR की कॉपी शाम को ले लेना।

UP Police की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

वही कोतवाल औरैया ने विपक्षी से दुरभिसंधि करके उसको लाभ पहुचाने की नियत से उसका मामला पहले ही दर्ज कर लिया। तो प्रश्न उठना लाजमी भी है यदि विपक्षी पीड़ित था तो कोतवाल औरैया ने विष्णु अवस्थी के प्रार्थना पत्र आने का इंतजार क्यों किया और विपक्षी का मामला दर्ज क्यो नही किया। वजह कुछ भी रही हो विष्णु अवस्थी के प्रार्थना पत्र देने के बाद ही मामला दर्ज किया जाना सबाल तो खड़ा कर ही रहा है।

वही दूसरे मामले में एक शख्स को बस ने टक्कर मारी जिसकी भी एफआईआर नही लिखी गई। इसके साथ ही कई मामले है जिनको लेकर कोतवाल औरैया की शिकायत आज एसपी साहब से की गई है। और यह भी कहा कि अगर यहा से कोतवाल पर कार्यवाही नही होती तो हम ऊपर शिकायत करेंगे।

UP Police

विशेष वर्ग को बनाया जा रहा शिकार-नीरज चौधरी

वही दूसरी तरफ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने भी कोतवाल रवि श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कोतवाल साहब के द्वारा  एक वर्ग विशेष को शिकार बनाया जा रहा है और अपराधियों को संरक्षण दिए जाने के इशारे मिलते दिख रहे है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है। जिसको लेकर एसपी साहब से शिकायत की है। जिससे नगर में कोई बड़ी घटना न हो सके कई ऐसे मामले है जहाँ औरैया कोतवाल मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नही करते है।

ये विदेशी पति पत्नी साइकिल से पूरी दुनिया घूम रहे भारत में इनको क्या बुरा लगा, सुनिए..?

क्या सहारा इंडिया में फंसी हुई हैं आपकी कमाई? कंपनी ने किया निवेशकों के पैसे का खुलासा

UP Police

मुझ पर उल्टा किया केस-पीड़ित

वहीं पीड़ित विष्णु अवस्थी का कहना है की मेरे बेटे के साथ 14 तारीख को घटना हुई, जिसमें दबंगो ने मेरे बेटे को बुरी तरह से पीटा। जिसकी शिकायत मैने तुरंत कोतवाली में भी की। बेटे की हालत खराब होने की वजह से उसे PGI में भर्ती कराया गया। लेकिन उस दिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद में जब मेरे द्वारा मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया, तो कोतवाल ने आरोपी से दुरभिसंधि की और उल्टा आरोपी की ओर से मेरे मुकदमे से ऊपर लिख दिया।

लेकिन अब तक विपक्षी आरोपी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। हमने कानपुर आईजी से भी शिकायत की है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कोतवाल की शिकायत की है। जिसके बाद आज फिर एक बार एसपी से कोतवाल रवि श्रीवास्तव की शिकायत की जहा एसपी ने जल्द जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Recent Posts