Categories: चुनाव

UP Election 2022: ममता बनर्जी की फ्लाइट को बनारस से वापसी के दौरान बीच में हुई परेशानी, डीजीसीए से मागी रिपोर्ट

Published by
UP Election 2022 पश्चिम की बंगाल सीएम ममता बनर्जी

UP Election 2022: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शुक्रवार की शाम को जब वाराणसी से लौट रही थी तो उनकी विमान के हवा में टर्बूलेंस का सामना करना पड़ा था। इसी को लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) से रिपोर्ट मांगी है। ये खबर समाचार एजेंसी PTI ने एक शीर्ष नौकरशाह के हवाले से दी है।



उन्होंने यह कहा कि राज्य सरकार ने डीजीसीए से यह भी जानना चाहा है कि क्या विमान जिस मार्ग पर उड़ान भरा था उसके लिए पूर्व अनुमति ली गई थी। ममता बनर्जी यूपी के वाराणसी में सपा के लिए चुनाव प्रचार करने गई थी। इसे लेकर भेज दीजिए के अधिकारियों ने यह कहा कि रिपोर्ट कर काम शुरू कर दिया गया है।

पायलट विमान पर नियंत्रण पाने में सफल रहा


बता दें कि शुक्रवार की शाम को वाराणसी एयरपोर्ट से सीएम बनर्जी को ले जा रहे चार्टर्ड विमान एक एयर पॉकेट से टकरा गया था। जिससे कि विमान पूरी तरह से हिल गया था। चूंकि पायलट विमान पर नियंत्रण पाने में तथा एयर पॉकेट से निकलने में सफल रहा। पायलट ने इस विमान नेताजी सुभाष चंद्र राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया।

देखिये कैसे Sahara Bank ने इनको कंगाल बना दिया

Anil Ambani की रिलायंस कैपिटल कंपनी की बिक्री पर विचार, 11 मार्च की डेडलाइन महत्वपूर्ण

टीएमसी ने जांच की मांग की, सीएम ममता बनर्जी की पीठ में आई चोट

UP Election 2022 इसी दौरान सीएम ममता बनर्जी की पीठ में चोट आ गई। ये विमान द सॉल्ट फॉल्कन 2000 था, क्योंकि 10.3 टन वजनी हल्का विमान है। ये दो फ्लाइट अटेंडेंट को मिलाकर कुल 19 लोगों को ले जाने की क्षमता भी रखता है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग भी की है। लकी टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेदु शेखर ने यह कहा कि ये एक गंभीर मामला है तथा मुख्यमंत्री के लिए खतरा उत्पन्न करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि एविएशन के नजरिए से डीजीसीए को इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए। इसके अलावा भी जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त सीएम की सुरक्षा के नजरिए से केंद्र को इसकी एक अलग से ही जांच करनी चाहिए।

UP Election 2022


Recent Posts