up election 2022: मायावती ने साधा निशाना प्रियंका के यू-टर्न पर, कांग्रेस को वोट काटने वाली पार्टी बताया

Published by
बसपा सुप्रीमो मायावतीबसपा सुप्रीमो मायावती (up election 2022)

up election 2022: बसपा यानी कि बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने रविवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा तथा कहा की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है। उन्होंने यह भी कहा कि इनके मुख्यमंत्री उम्मीदवार ने कुछ घंटे में ही अपना स्टैंड बदल लिया। बसपा की मुखिया मायावती ने यह लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा फर्स्ट हाल बनी हुई है कि इनकी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार ने कुछ ही घंटे में अपना स्टैंड बदल डाला है। ऐसे में सबसे बेहतर यह होगा कि लोग कांग्रेश को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। बल्कि एकतरफा तौर पर बसपा को ही वोट दें।

up election 2022 मायावती ने आगे लिखा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर करके यहां सर्व समाज के हित में और इनकी जाने पर के नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है। जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में शीर्ष पर है।

प्रियंका गांधी को दिया जवाब

आपको बता दें कि up election 2022 कांग्रेस के युवा घोषणापत्र के ऐलान के दौरान ही कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को साफ साफ यह संकेत दिया था कि यूपी में कांग्रेस की तरफ से सीएम का चेहरा वही है। उनकी इस बयान के बाद से न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि यह विपक्षी पार्टियों के बीच भी ये बात चर्चा का विषय बन गई थी। चूंकि इसके कुछ घंटे बाद ही न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने इस बयान को वापस लिया तथा कहा कि यूपी में सिर्फ वही पार्टी का चेहरा नहीं है। उन्होंने उस बात को बढ़ा चढ़ा कर कहा था।


up election 2022

बार-बार आप लोगों की यही सवाल करने पर मैंने बड़ा कर कह दिया

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ANI को यह भी बताया कि पार्टी ही फैसला करती है कि राज्य में सीएम के पद का चेहरा कौन होगा तथा कुछ राज्यों में अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं ही वह चेहरा हूं। वह तो मैंने थोड़ा सा बड़ा कर कर दिया था क्योंकि आप लोग बार-बार यही सवाल कर रहे हैं।

COMPUTER से तेज दिमाग वाले भैया राम अरे ! कौन सी दिमागी बिमारी हो गई

युवक की नाचते-नाचते हो गई मौत दोस्तों ने सोचा कि ड्रामा कर रहा है


प्रियंका ने पत्रकार से सवाल किया

हालांकि up election 2022 प्रियंका ने पत्रकार से यह सवाल करते हुए कहा कि बहुत से राज्य हैं जिनके प्रभारी होते हैं चाहे वह कांग्रेस पार्टी के हो या फिर भाजपा के। क्या उनसे आप यह पूछते हैं कि वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा है या फिर नहीं? उनसे आप क्यों नहीं पूछते हैं? मुझसे ही सिर्फ क्यों यह सवाल पूछा जाता है?

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जो प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें जब कांग्रेस का मुख्यमंत्री फेस बताया तो कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद कृष्णम ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह लिखा कि पार्टी की मुख्यमंत्री नहीं, प्रधानमंत्री फेस है। जबकि इस पर कई लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। कई टि्वटर यूजरनेम यह भी कहा कि प्रियंका वाड्रा अगर प्रधानमंत्री फेस है तो राहुल गांधी क्या करेंगे?

up election 2022



Recent Posts