UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 6 चरणों की चुनाव हो चुके हैं। अब बचा है तो बस एक और चरण का चुनाव। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीटों के आंकड़ों को लेकर ताजा बयान दिया है। आपको बता दें कि आखरी चरण तक आकर कई बड़े नेता सीटों को लेकर विभिन्न दावे कर रहे हैं। इसी बीच चंदौली में चुनाव प्रचार के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी ने भी बताया कि अब तक के छह चरणों में भाजपा का कैसा प्रदर्शन रहा।
इस पोस्ट में
UP Election 2022 उन्होंने रुझान बताते हुए यह कहा कि भाजपा का स्कोर पौने 300 पार कर चुका है। उन्होंने चंदौली में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहा कि 10 मार्च को जब चुनाव के परिणाम आएंगे तब प्रदेश भर में सिर्फ भाजपा ही भाजपा दिखाई देगी तथा इस भय से सपा और बसपा के कई नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
UP Election 2022 दरअसल इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने यह कहा कि डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने चारों तरफ शिक्षा कौशल का विकास किया है। चंदौली के चकिया में दो राजकीय आईटीआई तथा सैयदराजा में महामाया पॉलिटेक्निक एवं राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना से युवाओं को तकनीकी तथा उच्च शिक्षा से जुड़ने का आसान माध्यम भी मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर समाज ही हमारी प्राथमिकता है।
वहीं पर चंदौली में बाढ़ की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण तथा बाढ़ परियोजनाओं के विकास हेतु संकल्पबद्ध है। हालांकि हमने चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र में नौगढ़ बांध का पुनरुद्धार कर इस संकल्प को और भी सशक्त किया है। जन-जन की खुशहाली के लिए ही हम लगातार काम कर रहे हैं।
Manoj giri ke dugola और radhe shyam rasia जब आ गए आमने सामने manoj giri vyas and radhey shaym rasia
“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर
UP Election 2022 आपको बता दें कि चंदौली के “ब्लैक राइस” के बारे में मुख्यमंत्री ने यह कहा कि इससे वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने हेतु भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अनेक सराहनीय प्रयास किए हैं। ब्लैक राइस की खेती कर रहे चंदौली के किसानों की आय में और वृद्धि हुई है तथा उनका जीवन भी शुगम हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘किसान कल्याण’ ही हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.