up chunav news: अखिलेश जयंत पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज- हर बार लाते हैं नया पार्टनर, फिर मार देते हैं लात

Published by
up chunav news

up chunav news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले तथा दूसरे चरण के मतदान में यह साफ कर दिया है कि यूपी में भाजपा तथा योगी आदित्यनाथ की सरकार जोर शोर से आ रही है। यहां पर प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव तथा जयंत चौधरी पर हमला किया। उन्होंने यह कहा कि लोग हर चुनाव में नया पार्टनर लाते हैं। जो प्रत्येक चुनाव में साथ ही बदलते हैं वह आपका साथ देंगे क्या? जो चुनाव खत्म होते ही साथ ही को मार देते हैं उन पर भरोसा कर सकते हैं क्या?


प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा कि यह लोग मतदाताओं को गुमराह करते हैं। हार के बाद जिसको साथ लाते हैं उसी पर ही हार का ठीकरा फोड़ देते हैं। उन्होंने कहा 10 मार्च के बाद से दोनों एक दूसरे से लड़ेंगे। सरकार में लोड करने के लिए अलग अलग तरीके से इलाका बांट देते थे। भाई भतीजा तथा चाचा के इलाके में भी लूट के लिए बर्थडे थे। प्रधानमंत्री ने कहा या हर शहर में माफिया गंज मोहल्ला बना देंगे। उन्होंने कहा यूपी में माफिया आखिरी सांसे गिन रहे हैं। लेकिन इनको समाजवादी पार्टी जैसे डॉक्टर मिल गया तो उन्हें फिर से सांसे मिल जाएंगी। उत्तर प्रदेश के लोगों को इसकी सरकार नहीं लौटने देना है।

कैसे बन गयी Hyundai, Kia dominos और KFC जैसी कम्पनियाँ देशद्रोही

कच्चा बादाम खाने से हो सकते हैं यह नुकसान

मोदी ने कहा- 10 मार्च से ही मनाई जाएगी होली

हर वर्ग तथा जाति के लोग बिना बटे तथा बिना भ्रम में पकड़कर उत्तर प्रदेश में पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी को बहुत आगे बढ़ा दिया है। मताओ तथा बहनों ने भाजपा को जिताने का झंडा उठा लिया है। मुस्लिम बहनें चुपचाप, बिना शोर-शराबे के ही मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं, क्योंकि मुस्लिम बहन बेटियां या जानती हैं कि सुख दुख में खड़ा रहता है वही काम आते हैं। यूपी के लोगों ने वर्ष 2014, 2017 तथा 2019 में हराया है। अभी तक 2022 में भी घर परिवार वादी फिर से हारेंगे। इस बार यूपी में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी। हालांकि 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे धूमधाम से होली शुरू हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी।

हमला ममता बनर्जी पर भी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को गोवा अपनी पार्टी को चुनाव लड़ा रही है। इसके नेता के बयान पर ही चुनाव आयोग तथा जनता को गौर करना चाहिए। उनका यह कहना है कि हम गोवा में हिंदू वोटों बांटना चाहते हैं। इसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि क्या यह भाषा लोकतंत्र की है। गोवा के लोगों के पास मौका है ऐसी राजनीति को दफना देने का।

up chunav news


Recent Posts