UP Chunav 2022: यूपी में विधानसभा UP Chunav 2022 का चौथा चरण पूरा हो गया है। जिसके बाद से अब पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों ने हुंकार भरी है। चुनाव में सत्तारूढ़ सरकार तथा विपक्ष के बीच लगातार जुबानी जंग तो देखने को मिल ही रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को एक वीडियो को शेयर कर सपा पर वार किया है। उन्होंने यह कहा कि बजरंगबली का यही संदेश है कि उत्तर प्रदेश को नहीं चाहिए दंगेश।
फिलहाल अनुराग सुरेश ठाकुर की शेयर की गई वीडियो में एक बंदर किसी के घर की छत पर लगे समाजवादी पार्टी के झंडे को उतारते दिख रहा है। खबरों के अनुसार यह वीडियो अयोध्या का बताया जा रहा है। वीडियो दिखाई दे रहा है कि बंदर समाजवादी पार्टी के झंडे को पकड़कर अपनी तरफ तीन से चार बार खींचता है।
इस पोस्ट में
पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में बहराइच में सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें दंगेश बताया। उन्होंने यह कहा कि समाजवादी पार्टी माफिया तथा आतंकियों को संरक्षण देती हैं। आपने रामायण में तो लंकेश के बारे में सुना ही होगा। UP Chunav 2022 समाजवादी पार्टी का झंडा बंदर ने उतारा, वायरल हो रहा है वीडियो इसी प्रकार समाजवादी पार्टी को दंगेश कहना चाहिए।
Bareilly के जिस बाजार में झुमका गिरा था, अब वहाँ भैसे बिक रही है
देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां जिम्मा संभालती हैं सिर्फ महिला कर्मचारी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना महामारी में सभी को मुक्त वैक्सीन दी। बिजली देने में भी किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया। राशन भी उपलब्ध कराया गया, लोगों को आवास दिया यहां तक कि लाखों किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने यह सवाल करते हुए जनता से पूछा कि क्या एसपी सरकार में आपको राशन मिलता था? हम अभी एक करोड़ नौजवानों को टेबलेट भी दे रहे हैं।