Categories: न्यूज़

UP Board Result 2022: इस बार ईमेल पर भी चेक किया जा सकेगा रिजल्ट, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

Published by
UP Board Result 2022

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने जा रहा है । 2021-22 के शैक्षिक सत्र में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 47 लाख छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि जहां अब तक उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित करने वाला यू पी बोर्ड वेबसाइट और SMS के माध्यम से छात्रों का रिजल्ट घोषित करता आ रहा था वहीं अब बोर्ड नई व्यवस्था लाने जा रहा है ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार का रिजल्ट सीधे छात्रों के ईमेल पर भी भेजेगा । बता दें कि यू पी बोर्ड यह व्यवस्था पहली बार अपनाने जा रहा है ।

छात्र ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे रिजल्ट

UP Board Result 2022

यू पी बोर्ड जल्द ही 2021- 22 सत्र के लिए मार्च-अप्रैल में हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है । इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां भी कर ली हैं । बता दें कि अबकी बार बोर्ड ईमेल के माध्यम से परीक्षा परिणाम सीधे छात्रों ईमेल पते पर भेजेगा। इसके लिए इस सत्र में परीक्षा में बैठे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 47 लाख छात्र छात्राओं के ईमेल पते इकट्ठे किये जा रहे हैं ।

जिन छात्रों की ईमेल आईडी नहीं बनी है उन छात्रों की ईमेल आईडी बनवाई जा रही है । बता दें कि इस बार का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट के अलावा ईमेल के माध्यम से भी देखा जा सकेगा।

मूल्यांकन कार्य हो चुका है पूरा,इस दिन आ सकता है रिजल्ट

UP Board Result 2022

यू पी बोर्ड द्वारा 2021-22 सत्र के लिए आयोजित की गईं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है । मार्च -अप्रैल के महीने में आयोजित हुईं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में करीब 47 लाख छात्र- छात्राएं बैठे थे । बता दें कि मार्च- अप्रैल महीने में सम्पन्न हुईं परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया गया था और परीक्षायें 2 शिफ्ट में आयोजित की गईं थीं ।

जहां पहली पाली सुबह 8 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक आयोजित हुईं थीं वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजकर 15 मिनट तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में बैठे करीब 47 लाख छात्र छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । हालांकि जानकारी के अनुसार रिजल्ट तैयार कर लिया गया है और जून के पहले सप्ताह में इसे जारी किया जा सकता है ।

बता दें कि अभी बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की कोई निश्चित तिथि घोषित नहीं की है लेकिन सम्भावना जताई जा रही है कि बोर्ड अगले महीने के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है ।

यहां देखें रिजल्ट

UP Board Result 2022

यू पी बोर्ड पहले की ही तरह इस बार भी परीक्षा परिणाम अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा । यदि छात्र ने ईमेल यू पी बोर्ड को उपलब्ध करवाया है तो इसका रिजल्ट ईमेल पते पर भी भेजा जाएगा । हालांकि जिन छात्रों का किसी कारणवश ईमेल नहीं बना या बोर्ड तक नहीं पहुंचा उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है । बोर्ड पहले की ही तरह इस बार भी रिजल्ट अपनी वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर घोषित करेगा।

गजब ! करिश्मा कपूर की मिमिक्री करते हैं ये मेल फीमेल सिंगर की आवाज में एक साथ गाते हैं

सही कहते हैं, माँ से बड़ा नहीं है कोई योद्धा! स्तनपान करा रही महिला ने बचाई हंस की जान

ऐसे चेक करें UP Board Result 2022 का

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र- छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की इन वेबसाइट पर देख सकेंगे । इसके लिए छात्रों को वेबसाइट ओपन करनी होगी । वेबसाइट ओपन होने के बाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट का लिंक अलग अलग दिखेगा।

हाई स्कूल के छात्र UP Board 10th Result 2022 लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर डालेंगे । रोल नंबर डालते ही छात्र का परिणाम स्क्रीन पर आ जायेगा । वहीं इंटरमीडिएट के छात्र UP Board 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं । बता दें कि छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं ।

Recent Posts