UP: उत्तर प्रदेश पुलिस पर एक बार फिर से बदनामी के छींटे पड़ गए हैं । बरेली जिले के बहेड़ी थाने में 2 सिपाहियों के बीच आपस मे झगड़ा हुआ और गोली चल गई । बताया जा रहा है कि आधी रात को हुए बवाल के पीछे एक महिला सिपाही है जो उसी थाने में तैनात हैं । फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है । सोमवार रात को थाने के भीतर हुए बवाल के बाद एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए थाने के 2 इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है । यही नहीं इनके खिलाफ विभागीय जांच की भी संस्तुति कर दी गयी है ।
इस पोस्ट में
घटना सोमवार रात की है । UP के बरेली जिले के बहेड़ी थाना में मुंशी पद पर तैनात सिपाही मोनू पांडेय की उसी थाने में तैनात सिपाही योगेश चहल से झगड़ा चल रहा था । बताया जा रहा है कि इस झगड़े के पीछे उसी थाने में तैनात एक महिला सिपाही है । सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी सिपाही मोनू का महिला सिपाही से बीते 1 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था जबकि उसी थाने में तैनात सिपाही योगेश चहल का भी महिला सिपाही पर दिल आ गया था ।
सोमवार रात को जब मोनू मुंशी की डयूटी संभाले मुंशी कक्ष में था तभी सिपाही योगेश चहल वहां आ गया और दोनो में झगड़ा शुरू हो गया जिसके बाद इंस्पेक्टर की थाने में जमा सर्विस रिवाल्वर से मोनू ने फायर कर दिया । फायर करते ही थाने का माहौल बदल गया और अफरातफरी मच गई । बताया तो यहां तक जा रहा है कि पहली गोली मोनू ने चलाई वह थाने के फर्श पर जा लगी जबकि दूसरी गोली चलाने के लिए सिपाही मोनू ने सिपाही योगेश पर सीधे रिवाल्वर तान दी थी । हालांकि गनीमत रही कि दूसरी गोली चल नहीं सकी और वह रिवाल्वर में ही फंसी रह गयी वरना बड़ा कांड हो सकता था ।
सोमवार रात जब मोनू सिपाही ने योगेश पर फायरिंग की तो थाने में हंगामा शुरू हो गया और मौजूद इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी मामले को दबाने में लग गए । गोली चलते ही स्टाफ ने तुरंत थाने का गेट लॉक कर दिया ताकि किसी को पता न चल सके । इंस्पेक्टर बहेड़ी सतेंद्र भड़ाना उस वक्त थाने में ही मौजूद थे ।
यह घटना उन्हें पता चली तो उन्होंने बावजूद इसके कि तुरंत घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते इसके बजाय वह घटना को दबाने में लग गए । सूत्रों के अनुसार गोली चलने के बाद दोनों सिपाहियों मोनू और योगेश को समझा बुझा कर अलग कराया गया और इसके बाद थाने में पंचायत कराई गई ।
जहां बहेड़ी थाने के इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना सहित पूरा थाने का स्टाफ मामले को दबाता रहा वहीं किसी तरह से थाने में गोली चलने की जानकारी एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को रात में ही हो गयी । इसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी ने तुरंत एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को थाना बहेड़ी भेजा । जिसके बाद रात 2 बजे तक एसपी क्राइम आरोपियों और अन्य स्टाफ से घटना की जानकारी लेते रहे ।
वहीं पूछताछ करने के बाद सारे मामले की जानकारी एसपी ने एसएसपी अनिरुद्ध पंकज को दे दी । इसके बाद एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए गोली चलाने वाले सिपाही मोनू पांडेय, दूसरे आरोपी योगेश चहल, सिपाही मनोज, थाना प्रभारी सतेंद्र भड़ाना और क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है |
एक रिक्शा वाला इतनी लोगों की मिमिक्री कर सकता है कभी सोचा नहीं होगा आपने
Aadhaar और Voter ID घर बैठे लिंक करें, देखें पूरा प्रोसेस
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला सिपाही के चक्कर मे मोनू और योगेश के बीच महिला सिपाही के घर के बाहर मारपीट भी हुई थी । बताया जा रहा है कि सिपाही मोनू कुछ दिन पहले महिला सिपाही के घर गया था और वहीं पर बैठा था जबकि उसी समय सिपाही योगेश और मनोज भी वहां जा पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार मोनू का वीडियो योगेश ने अपने मोबाइल से बना लिया था जिससे दोनो में विवाद हो गया और महिला सिपाही के मकान के बाहर ही दोनो में मारपीट हुई थी ।
बता दें कि सिपाही मोनू पांडेय UP के बागपत जिले, का रहने वाला है जबकि महिला सिपाही मुजफ्फरनगर की रहने वाली है । जानकारी के अनुसार; महिला सिपाही को अक्सर योगेश परेशान करता था जिसकी शिकायत महिला सिपाही ने थाने में इंस्पेक्टर से की थी लेकिन उन्होंने समझाबुझाकर मामला शांत करवा दिया था । बता दें कि महिला सिपाही बहेड़ी थाने से कुछ ही दूरी पर एक गली में किराए के मकान में रहती है जबकि उसकी डयूटी नाके पर लगती थी । महिला सिपाही को इस कार्यवाही से दूर रखा गया है । फिलहाल इस मामले में 2 इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है ।