Categories: News

UP Asan Kist Yojana 2022: बिजली बकाएदारों को मिलेगी छूट, जल्द शुरू होगी ओटीएस योजना

Published by
UP Asan Kist Yojana


UP Asan Kist Yojana: OTS यानी कि एकमुश्त समाधान योजना. जिसके प्रचार और प्रसार में बिजली निगम के अफसर जुटे हुए हैं. बात अगर गोरखपुर जोन की करें तो 13.50 लाख उपभोक्ताओं को 5 हजार 450 करोड़ रुपये जमा करने हैं। इतना ही नहीं बल्कि सरचार्ज के रूप में इन उपभोक्ताओं को 550 करोड़ की छूट भी मिलेगी।

30 जून है लास्ट डेट

30 जून  तक उपभोक्ता OTS के तहत पंजीकरण करा सकेंगे, जो बकायेदार पंजीकरण कराएंगे उन्हे ज्यादा किस्तों में भुगतान की सुविधा भी मिल सकेगी. जो 1 लाख रुपए तक के बकायेदार हैं. वह 6 या उससे ज्यादा के बकायेदार  12 किस्तों में बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे। कनेक्शन चाहे घरेलू, कामर्शियल और नलकूप का हो. किसानों को सरचार्ज माफ करने हेतू योजना में शामिल करा गया है.

हर कनेक्शन के लिए बिल में छूट

UP Asan Kist Yojana

नलकूप व घरेलू श्रेणी के सभी क्षमता और 5 किलो वाले क्षमता के कमर्शियल कनेक्शन के बिल में छूट मिल सकेगी. 30 अप्रैल 2022 तक के बकायेदारों को ही इस योजना का मिल सकेगा. इस मामले में मुख्य अभियंता अशोक कुमार सिंह का कहना है कि OTS योजना का उपभोक्ताओं का फायदा जरूर उठाना चाहिए। बता दें, बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बकायेदारों को जगरूक करने के जिम्मेदारी दी गई है।

इन जोन में कितने बकाएदारों पर का इतना है बकाया

नगरीय मंडल में 1.69 लाख बकायेदार हैं जिनपर 214 करोड़ का बकाया है. ग्रामीण मंडल प्रथम में 2.90 लाख बकायेदार है जिन्हे  882 करोड़ का पेमेंट करना है. ग्रामीण मंडल द्वितीय में 1.62 लाख बकायेदार हैं, जिनपर 1150 करोड़ का बकाया है. महराजगंज मंडल में 3.89 लाख बकायेदार, जिनपर 968 करोड़ का बकाया है. कुशीनगर मंडल की बात करे तो 2.45 लाख बकायेदार हैं जिनपर 1264 करोड़ का बकाया है. वहीं देवरिया मंडल में 2.94 लाख ऐसे हैं जिन्होने 920 करोड़ अबतक बकाया नहीं चुकाया है.

इन मंडलों में है इतने बकाएदार जिनपर है बकाया

UP Asan Kist Yojana, नगरीय मंडल में 1.69 लाख बकायेदार हैं जिनपर 214 करोड़ का बकाया है. ग्रामीण मंडल प्रथम में 2.90 लाख बकायेदार है जिन्हे  882 करोड़ का पेमेंट करना है. ग्रामीण मंडल द्वितीय में 1.62 लाख बकायेदार हैं, जिनपर 1150 करोड़ का बकाया है. महराजगंज मंडल में 3.89 लाख बकायेदार, जिनपर 968 करोड़ का बकाया है. कुशीनगर मंडल की बात करे तो 2.45 लाख बकायेदार हैं जिनपर 1264 करोड़ का बकाया है. वहीं देवरिया मंडल में 2.94 लाख ऐसे हैं जिन्होने 920 करोड़ अबतक बकाया नहीं चुकाया है.

UP Asan Kist Yojana इस तरह ऑनलाइन बिजली बिल कराएं माफ ?

UP Asan Kist Yojana

OTS यानी कि एकमुश्त समाधान योजना. जिसके प्रचार और प्रसार में बिजली निगम के अफसर जुटे हुए हैं. बात अगर गोरखपुर जोन की करें तो 13.50 लाख उपभोक्ताओं को 5 हजार 450 करोड़ रुपये जमा करने हैं। इतना ही नहीं बल्कि सरचार्ज के रूप में इन उपभोक्ताओं को 550 करोड़ की छूट भी मिलेगी।

UP Asan Kist Yojana का 30 जून है लास्ट डेट

30 जून  तक उपभोक्ता OTS के तहत पंजीकरण करा सकेंगे. जो बकायेदार पंजीकरण कराएंगे उन्हे ज्यादा किस्तों में भुगतान की सुविधा भी मिल सकेगी. जो 1 लाख रुपए तक के बकायेदार हैं. वह 6 या उससे ज्यादा के बकायेदार  12 किस्तों में बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे। कनेक्शन चाहे घरेलू, कामर्शियल और नलकूप का हो. किसानों को सरचार्ज माफ करने हेतू योजना में शामिल करा गया है.

हर कनेक्शन के लिए बिल में छूट

UP Asan Kist Yojana

नलकूप व घरेलू श्रेणी के सभी क्षमता और 5 किलो वाले क्षमता के कमर्शियल कनेक्शन के बिल में छूट मिल सकेगी. 30 अप्रैल 2022 तक के बकायेदारों को ही इस योजना का मिल सकेगा. इस मामले में मुख्य अभियंता अशोक कुमार सिंह का कहना है कि OTS योजना का उपभोक्ताओं का फायदा जरूर उठाना चाहिए। बता दें, बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बकायेदारों को जगरूक करने के जिम्मेदारी दी गई है।

इस तस्वीर में बैठा हुआ है सामने  तेंदुआ, शातिर दिमाग वाले भी नही बता पाए; आपको दिखा क्या?

किस नेता को अपना DNA चेक करना चाहिए बता रहे हैं Manish Kashyap

UP Asan Kist Yojana इन जोन में कितने बकाएदारों पर का इतना है बकाया

नगरीय मंडल में 1.69 लाख बकायेदार हैं जिनपर 214 करोड़ का बकाया है. ग्रामीण मंडल प्रथम में 2.90 लाख बकायेदार है जिन्हे  882 करोड़ का पेमेंट करना है. ग्रामीण मंडल द्वितीय में 1.62 लाख बकायेदार हैं, जिनपर 1150 करोड़ का बकाया है. महराजगंज मंडल में 3.89 लाख बकायेदार, जिनपर 968 करोड़ का बकाया है. कुशीनगर मंडल की बात करे तो 2.45 लाख बकायेदार हैं जिनपर 1264 करोड़ का बकाया है. वहीं देवरिया मंडल में 2.94 लाख ऐसे हैं जिन्होने 920 करोड़ अबतक बकाया नहीं चुकाया है.

UP Asan Kist Yojana इस तरह ऑनलाइन बिजली बिल कराएं माफ ?

•     बिजली बिल माफ करने के लिए सबसे पहले www.upenergy.in वेबसाइट में लॉगइन करिए.

•     वहीं वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर एकमुश्त समाधान योजना का विकल्प दिखाई देगा. जिसे बिल माफी के लिए विकल्प को चुनना है.

•     OTS वाला विकल्प चुनने के बाद एक नया पेज में योजना के अंतर्गत मिलने वाली छूट एवं भुगतान के रुपये को जानने के लिये खाता संख्या डालने का ऑप्शन मिलेगा.

•     यहां आसबसे पहले अपना एरिया चुनना पडेगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से.

•     अब आपको निर्धारित बॉक्स में अपने मीटर का खाता संख्या भरना होगा. और फिर इसके बाद देखें विकल्प को चुने.

•     खाता संख्या जमा करते ही भुगतान एवं बिल माफी से जुड़े सारी जानकारियां खुल जाएगी।

•     स्क्रीन में उपभोक्ता से जुड़ी जानकारी और बिजली बिल कितना माफ हो सकता है, उसका विवरण दिखाई देगा।

•     स्क्रीन पर दिखाई दे रहे देय बिजली बिल का भुगतान बिजली ऑफिस, जन सुविधा केंद्र या ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए भी कर सकते हैं.

•     इस तरह आप एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत लाभ उठाते हुए बिजली का बिल माफ करवा सकते हो

Share
Published by

Recent Posts