Union Law Minister Karen Rijiju: युद्धग्रस्त देश से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले- आखिरी भारती को निकाले जाने तक नहीं जाऊंगा मैं…

Published by
Union Law Minister Karen Rijiju युद्धग्रस्त देश से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

Union Law Minister Karen Rijiju: इन दिनों अब यूक्रेन के पड़ोसी देश में पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान उन्होंने यह कहा कि युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से स्लोवाकिया पहुंचें कम से कम 370 भारतीय छात्रों को गुरुवार को दो विमानो के जरिए स्वदेश लाया जाएगा। हालांकि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के वजह से फंस गए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए रिजिजू इस वक्त यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर में है।

कोसिसे शहर से दो विमानों को रवाना करेंगे





Union Law Minister Karen Rijiju दरअसल रिजिजू ने फोन पर यह कहा कि आज हम कोसिसे शहर से दो विमानों को रवाना करेंगे। जिसमें लगभग 370 भारतीय छात्र सवार होंगे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कोसिसे के होटलों में ठहराए गए भारतीय छात्रों से बातचीत की तथा उन्हें भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रबंध किया। रिजिजू ने छात्रों से यह कहा कि कम समय में बड़ी संख्या में छात्रों को स्वदेश वापस ले जाने की प्रक्रिया के दौरान ही उन्हें थोड़ी सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है


Union Law Minister Karen Rijiju उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में कुछ कमियां हो सकती हैं और आपको कुछ कठिनाइयां भी हो सकती हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि आप इसे सहन कर लेंगे, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को जल्द से जल्द निकालने का ये सामान्य समय नहीं है। इसके लिए भी उच्च स्तर के हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है। रिजिजू ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने फैसला किया है कि वरिष्ठ मंत्रियों को खुद स्क्रीन के पड़ोसी देशों में जाना चाहिए तथा छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के अभियान का नेतृत्व करना चाहिए।

राहुल गांधी से ऐसा क्या सिखते हैं मनीष कश्यप

एक रात में मामूली सी झोपड़ी बनी आलीशान विला से भी कीमती, कीमत है 2 करोड़!

रिजिजू बोले- मैं आप लोगों को बहुत जल्दी दिल्ली पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं



बता दें कि Union Law Minister Karen Rijiju ने छात्रों से यह भी कहा कि मैं आप लोगों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं। आज शाम ही छात्रों का एक समूह दिल्ली जा रहा है। यूक्रेन से अभी और भी बहुत छात्रा आ रहे हैं। मैं यहां ये सुनिश्चित करने के लिए हूं कि आपका यहां रहना जितना संभव हो उतना ही आरामदायक हो। उन्होंने यह भी कहा कि हमने पहले ही सारी को आश्वासन दिया है कि हम प्रत्येक भारतीय को सुरक्षित निकाल लेंगे।

Union Law Minister Karen Rijiju के अलावा भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह और हरदीप पुरी को भी युद्ध ग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है। उन्हें भी भारतीयों की निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने तथा छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है। इन मंत्रियों को भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन गंगा” के अंतर्गत वहां भेजा गया है।

Recent Posts