Categories: विदेश

Ukraine Couple Get Married: यूक्रेन के कपल ने एयर रेड सायरन्स के बीच की शादी, देखें दिल जितनेवाली प्यार भरी तस्वीर

Published by
Ukraine Couple Get Married

Ukraine Couple Get Married: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से लगातार जंग जारी है। अब तक कई निर्दोष लोग दो महासत्ताओ की लडाई के बीच अपनीजान गवां चुके है।  कई भारतीय छात्रो के वतन आने की खबर है और इस साथ ही एक भारतीय छात्र की मौत नही हुई है। यूक्रेन मीडिया के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मंशा  यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच (Viktor Yanukovych) को यूक्रेन का नया राष्ट्रपति बनाने की है। अब वही युद्ध और नफ़रत की आग के बीच यूक्रेन से एक प्यार भरी और दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है।

 बमबारी के बीच कपल ने बंकर में ही की शादी

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के Odessa शहर में बमबारी, एयर रेड साइरन्स और शेलिंग के बीच एक कपल ने बंकर में ही शादी कर ली है। इधर रूस की मिसाइलें यूक्रेन को तबाह व बरबाद करने में लगी है वहीं उधर जंग में भी इश्क़ की जीत हो रही है। बेलारूस की मीडिया संघ ने इस शादी की तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर की। जिसे दुनियाभर के लोगो की आंखे नम कर दी है।

Manoj giri ke dugola और radhe shyam rasia जब आ गए आमने सामने manoj giri vyas and radhey shaym rasia

“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर

शादी के बाद न्युली वेड कपल जंग में हुआ शामिल

Live Mint की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Yaryna Arieva और Sviatoslav Fursin ने एयर रेड सायरन्स के बीच शादी की है। शादी करने के बाद ये न्युली वेड कपल जंग में शामिल हो गया। इस कपल का यह कहना था कि वो अपने देश के लिए मरने को तैयार हैं लेकिन मरने से पहले दोनों एक होने की तम्मना रखते थे।

 Ukraine Couple Get Married पिछले कई दिनों से यूक्रेन पर रूस लगातार बम की बारीश बरसा रहा है। लाखों यूक्रेन निवासी देश छोड़कर भी भाग चुके हैं। अब इन सब के बीच ये ख़बरें बडी उम्मीद और दिलासा देती हैं।

Ukraine Couple Get Married

Recent Posts