Uganda: वैसे तो मां बनना दुनिया का सबसे सुखद अनुभव होता है लेकिन अगर एक ही महिला 44 बच्चों को जन्म दे दे तो फिर सोचिए कि क्या हो सकता है और कैसे यह संभव हो सकता है कि 40 साल की उम्र में कोई महिला 44 बच्चों को जन्म दे सकती है आइए पूरा जानकारी आपको हम देते हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि यह महिला कहां की है और कहां की रहने वाली है और क्यों उन्होंने 40 की उम्र में 44 बच्चों को जन्म दिया
इस पोस्ट में
वैसे तो हर महिला चाहती है कि वह मां बने. कुछ महिलाएं मां नही बन पाने की कारण से आजीवन दुखी हो जाती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक महिला के बारे में बता रहे हैं जो 40 की उम्र तक 44 बच्चों को जन्म दे दिया है इस महिला ने जब बर्थ कंट्रोल के बारे में सोचा तो डॉक्टर्स ने कहा कि परिवार नियोजन का कोई भी तरीका उन पर काम नहीं कर सकता है
साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई कि अगर उन्होंने बच्चों को जन्म देना बंद कर दिया तो उन्हें गंभीर बीमारियां भी हो जाएगी या फिर जान भी जा सकती है. ये महिला 44 बच्चों का पालन-पोषण अकेले ही करती हैं आखिर ये महिला कौन हैं और कहां रहती है इतने बच्चों को जन्म देने का क्या कारण है आइए आपको हम पूरा जानकारी देते हैं
यह बात हर किसी को बहुत ही ज्यादा आश्चर्य लग रहा है कि 40 साल की उम्र में आखिरकार कोई कैसे 44 बच्चों को जन्म दे सकता है तो आइए आपको हम पूरी जानकारी देते हैं कि इस महिला ने 40 साल की उम्र में कैसे दिया 44 बच्चों को जन्म
Nypost के मुताबिक, 44 बच्चों को जन्म देने वाली मां का नाम मरियम नबातांज (Mariam Nabatanzi ) है जो पूर्वी अफ्रीका के युगांडा की मैं रहती है तो अब यह सवाल खड़ा होना तो लाजमी है कि इतनी कम उम्र में इतने सारे बच्चों को कोई कैसे जन्म दे सकता है तो आइए इसके बारे में आगे जानते हैं
अब आप सोच रहे होंगे कि 40 की उम्र में कोई 44 बच्चा कैसे पैदा कर सकता है तो आपको मैं बता दूं कि मरियम में कभी भी एक बच्चे को जन्म दिया सरकार का 6 बच्चों को जन्म दिया है और चार बार पांच बच्चों को जन्म दिया. उनके छह बच्चों की मृत्यु हो गई है अभी जीवित 38 बच्चों में 20 लड़के और 18 लड़कियां हैं, जिन्हें वे अकेले ही पाल रही हैं क्योंकि उनका पति उनके साथ नहीं रहता है और उनको छोड़ कर के जा चुका है
मरियम जब बहुत कम उम्र की थी लगभग 12 या 13 साल की तो उनके माता-पिता ने शादी के बहाना देकर कि उनको भेज दिया था और बहुत ही कम उम्र में मरियम मां बन चुकी थी पहले बच्चों को उसने जन्म बहुत कम उम्र में दे दिया था जब मरियम को पहला बच्चा हुआ तो उनको यह एहसास हुआ कि फर्टिलिटी अन्य महिलाओं के अधिक हैं उनके लगाता इतने अधिक बच्चे होते गए तो वह डॉक्टर के पास गईं और तब उन्हें डॉक्टर ने एक मेडिकल कंडिशन के बारे में बताया था
आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा
संकट में आया Startup Sector, जाने क्या है पूरा मामला
डॉक्टर्स ने मरियम को बताया, उसके अंडाशय असामान्य रूप से बड़े हैं, जिसके कारण उसके शरीर में हाइपर ओव्यूलेशन (Hyperovulation) नामक स्थिति है. हाइपर-ओव्यूलेट स्थिति आनुवांशिक होती है. इस स्थिति में ज्यादा बच्चे पैदा करने की संभावना कई गुना ज्यादा होती है
Uganda की राजधानी कंपाला के मुलगो के हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉ. चार्ल्स किगगुंडु Dr. Charles Kiggundu के मुताबिक, मरियम की फर्टिलिटी काफी अधिक थी, इस कारण वह इतने अधिक बच्चे पैदा कि है मरियम की स्थिति में कोई भी बर्थ कंट्रोल तकनीक काम नहीं कर सकती है और अगर ऐसा किया भी जाता तो उन्हें गंभीर बीमारियां का खतरा भी हो जाएगा,
हालांकि हाइपर ओव्यूलेशन का इलाज मौजूद है लेकिन युगांडा के ग्रामीण इलाके में उन तकनीकों का आना काफी मुश्किल भी है और मुश्किल भी था और इसी कारण इतनी कम उम्र में इतनी सारे बच्चों को जन्म दिया
Uganda की मरियम का कहना है कि मरियम का पति 2016 में घर से सारा पैसा लेकर कहीं और चला गया उसी साल उसने अपने सबसे छोटे बच्चे को जन्म भी दिया था मरियम अपने बच्चों के साथ नॉर्थ कंपाला से 31 मील दूर खेतों से घिरे एक गांव में अपना गुजर-बसर करती है मरियम अपने बच्चों के साथ चार सीमेंट से बने तंग घरों में अपनी जिंदगी गुजार रही है मरियम के पति के छोड़कर जाने के बाद एक महिला ने उसे कुछ पलंग दिए थे यहां तक कि अपने सारे बच्चों को सोने तक का दौर था सही से नहीं कर पाते हैं मरियम
Uganda की मरियम का सारा समय बच्चों की देखभाल और पैसा कमाने में गुजर जाता है वह अपने बच्चों को पालने के लिए कई सारे काम कर करती हैं जिसमें कटिंग करना दवाइयां भेजना कबाड़ अच्छा करना जैसे काम करती है मरियम