इस पोस्ट में
कन्हैया लाल के हत्या के मामले में बहुत सारे खुलासे सामने आ रहे हैं ऐसा नहीं है कि बस कन्हैया को ही टारगेट किया गया और मार दिया गया फिर बात खत्म हो गई इन दोनों ने और भी ज्यादा प्लानिंग कर रखी थी लोगों को मारने की इनका काम ही यही है दहशत फैलाना और लोगों को जान से मार देना बस धमकी देने तक इनकी बात खत्म नहीं होती है यह लोग उसको जानते ही मार देते हैं और दो लोग इनके टारगेट पर थे कन्हैयालाल के मामले में यह खुलासे सामने आए हैं कि और दो लोग रियाज और मोहम्मद के टारगेट पर थे
कन्हैया हत्याकांड के बारे में तो हर कोई जान रहा है लेकिन दो और लोग थे जो रियाज के टारगेट पर थे कन्हैया हत्याकांड हो जाने के बाद उन दोनों लोगों का कुछ कर नहीं पाया लेकिन यह दो लोग भी थे रियाज के टारगेट पर
कन्हैया लाल के हत्यारे रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को पुलिस जेल मैं भेज ही चुकी है आरोपियों का साथ देने वाले दो अन्य आरोपी भी पकड़े जा चुके हैं जांच एजेंसी लगातार घटना की तह में जाने की कोशिश लगी हुई है
Udaipur Murder Case राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्या मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहा है घटना की जांच एनआईए करने मे लगी हुई है आरोपियों का पाकिस्तान से जुड़े होने का कनेक्शन सामने आ रहा है अब एक ऐसा शख्स सामने आया है जो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसने मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और उसके साथियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए जा चुके हैं
रियाज अत्तारी और उस साथियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए जा रहे हैं रियाज अत्तारी और उसकी गैंग के टारगेट पर उदयपुर में दो और लोग मिले जो रियाज और मोहम्मद से जुड़े हुए थे इसके अलावा, रियाज राजस्थान में दावत-ए-इस इस्लामी का स्लीपर सेल तैयार कर दिया था इसके लिए वह लोगों को जोड़ भी रहा था और इसमें सफल भी होता जा रहा था
पेट में दर्द हो जायेगा हस्ते हस्ते हस्ते जब देखेंगे हमारी नई पेशकश चाचा विधायक हैं, EP 01
अगर आपने 30 सेकंड के अंदर इस तस्वीर में ढूंढ लिया सांप, तो यकीन मानिए आप Genius है!
Udaipur Murder Case बता दें कि कन्हैया लाल के हत्यारे रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को पुलिस जेल मे भेज ही चुकी है आरोपियों का साथ देने वाले दो अन्य आरोपी भी पकड़े जा चुके हैं इनसे बहुत ही ज्यादा खुलासा सामने आएगा अनेक प्रकार की जानकारियां इन दोनों लोगों से मिल पाएंगी रियाज और मोहम्मद के बारे में जांच मे लगातार घटना की तह में जाने की कोशिश की जा रही है आरोपी 28 जून को कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने गए हुए थे यहां नाप लेते वक्त आरोपियों ने कन्हैया पर हमला कर दिया और बेरहमी से मार दिया कन्हैया को
इस हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा की जा रही है जांच में पता पता लगा है कि कन्हैया लाल का हत्यारा रियाज राजस्थान में दावत-ए इस्लामी का स्लीपर सेल खड़ा कर रहा था और साथ ही साथ बहुत से लोगों को इसमें जोड़ रहा था रियाज उदयपुर में रहता था यहां लगातार अलग-अलग इलाकों में किराए का कमरा लेकर भी रहा करता था खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रियाज घर की तलाश करता रहता था ताकि समाज के लोगों का ब्रैन वॉश कर सबके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें जोड़ सके
खुलासे के बाद शक्ति से इन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है ताकि और किसी को यह लोग टारगेट ना कर सके..