Online Dating: लगभग ढाई साल तक लड़का और लड़की बिना मिले ही किए Online बातें करते रहे. लेकिन लड़के ने जब लड़की से मुलाकात की बात की जब मिलने की बारी आई तो लड़की हो गई गायब ये जानकर लड़का परेशान हो गया और उसकी तलाश में जुट गया. हलांकि बाद में उसे जो बात पता चली उसने उसके ऊपर दुखो का पहाड़ गिर गया. उस लड़की की जिंदगी में कोई और लड़का आ गया था जिससे वह जुड़ चुकी थी
इस पोस्ट में
युवक को dating online साइट पर मिली लड़की चैट करते करते प्यार हो गया. ऑनलाइन ही दोनों बात करने लगे. ढाई साल तक बिना आपस मुलाकात किए वो चैट पे बातें करते रहे. लेकिन जब मिलने की टाइम आया
तो लड़की पता नही कहां गायब हो गई. ये जानकर लड़का बहुत परेशान हो गया और लड़की को तलाश करने में जुट गया. लेकिन कुछ समय बाद में उसे जो बात पता चली उसने लड़के का दिल तोड़ दिया.
Actually आयरलैंड देश में रहने वाले rob और ब्रिटेन की रहने वाली Sarah की Tinder पर आपस में मुलाकात हुई थी. Online Dating के दौरान ही रॉब सराह को अपना दिल दे बैठे. रॉब का जल्द ही में अपनी girlfriend से ब्रेकअप हुआ था, ऐसे में रॉब को सराह में नई उम्मीद नजर आने लगी दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगे.
वे लेट नाइट तक आपस में चैट करते और दिल की बातें शेयर करते. रॉब बताते हैं कि हमारे बीच रिलेशन काफी गहरा हो गया था ये सिलसिला करीब 2 साल तक चला. लेकिन एक दिन अचानक सराह पता नही कहां गायब हो गईं. ना फोन किया ना कोई मैसेज. रॉब परेशान हो गए. उन्होंने सराह की तलाश शुरू की. लेकिन हकीकत जानकर रॉब का दिल टूट कर बिखर गया.
महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें
Brain Teaser पहेली, बस किस दिशा में जा रही है? 20 सेकंड में उत्तर का अनुमान लगाएं!
Online Dating, इस बारे में कुछ समय पहले ही में उन्होंने MTV के एक शो catfish में खुलासा किया. रॉब ने कहा कि corona के प्रतिबंधों के कारण वे काफी समय तक सराह से नहीं मिल सके. लेकिन उनके बीच हमेशा चैट पर काफी गहरी बात होती थी. हम एक दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे. मिलने की planning कर रहे थे. लेकिन उसके पहले ही सराह मुझसे पता नही क्यों दूर हो गई. रॉब के अनुसार, सराह को शायद कोई और मिल गया था.
The mirror के मुताबिक, एक पार्क में आपस में मिलने के बाद रॉब को जल्द ही इस बात का अहसास हो गया कि सराह के चुप्पी का वजह यही था कि उसकी जिंदगी में कोई लड़का और आ गया था. वहीं, सराह ने बताया कि हम अपस में एक दूसरे से बहुत दूर रहते थे. मिलना ज्यादा मुश्किल था. प्यार को हासिल करने में असफल रहने के बाद रॉब का कहना है कि वह अब डेटिंग से ब्रेक लेने जा रहा है.