Categories: News

Top 10 Richest Country in The World: ये हैं दुनिया के 10 सबसे धनी देश,जानिए भारत किस नंबर पर है मौजूद, देखें लिस्ट

Published by
Top 10 Richest Country in The World

Top 10 Richest Country in The World: अक्सर हम सबके ही मन में ये बात जानने की इच्छा होती होगी कि दुनिया में सबसे अमीर देश कौन सा है और वहां ऐसा क्या है जिससे देश इतना अमीर है । वहीं हम ये भी जानना चाहते हैं कि भारत एशिया में या फिर दुनिया में अमीर देशों की लिस्ट में किस नंबर पर आता है । आज इस लेख में हम आपको 2023 के दुनिया के सबसे अमीर देशों की नवीनतम लिस्ट देने जा रहे हैं ।

ऐसे तय होती है किसी देश की अमीरी

Top 10 Richest Country in The World

कौन सा देश कितना धनवान है इसे तय करने का कोई निर्धारित पैमाना नहीं है। ऐसे में इस सवाल का जवाब देना कि दुनिया का कौन सा देश सबसे अधिक अमीर है आसान नहीं है । प्रायः इसके लिए संगठन या समूहों द्वारा अनुमान लगाए जाते हैं । फिर भी यदि किसी देश की अमीरी हमें पता करनी हो तो उसके लिए हम किसी देश की जीडीपी का सहारा लेते हैं ।

जीडीपी या सकल घरेलू उत्पाद वह माध्यम है जो किसी देश की सेवाओं और वस्तुओं के उत्पादन के योग से बनाया जाता है । यह सबसे उचित माध्यम है और हम जीडीपी के आधार पर यह तय करते हैं कि किस देश की अर्थव्यवस्था कितनी ऊंची है । जीडीपी के आधार पर ही तय किया जाता है कि किसी देश की सरकार को कितना टैक्स मिल रहा है और वह उस टैक्स का कितना मद शिक्षा,स्वास्थ्य आदि पर खर्च करती है ।

जीडीपी में अमेरिका ने मारी बाजी

Top 10 Richest Country in The World

दुनिया के अमीर देशों को यदि हम जीडीपी के आधार पर आंके तो इस आधार पर वह देश सबसे अधिक धनी माना जायेगा जिसकी जीडीपी सबसे अधिक है। ऐसे में दुनिया के सर्वाधिक सकल घरेलू उत्पाद वाले देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले पायदान पर है । संयुक्त राज्य अमेरिका 25.035 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर देशों में पहले स्थान पर है । वहीं सर्वाधिक जीडीपी वाले देशों की कतार में भारत पांचवे स्थान पर है । अक्तूबर 2022 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) और विजुअल कैपिटलिस्ट की रिपोर्ट के आधार पर दुनिया के सर्वाधिक जीडीपी वाले 10 देशों की सूची इस प्रकार है–

  1. संयुक्त राज्य अमेरिका – 25.035 ट्रिलियन डॉलर
  2. चीन – 18.321 ट्रिलियन डॉलर
  3. जापान – 4.301 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
  4. जर्मनी – 4.031 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
  • 5.भारत – 3.469 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
  • 6.ब्रिटेन – 3.199 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
  • 7.फ्रांस – 2.778 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
  • 8.कनाडा – 2.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
  • 9.रूस – 2.113 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर

10. इटली – 1.99 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर

प्रति व्यक्ति जीडीपी में लक्जमबर्ग अव्वल

Top 10 Richest Country in The World

जब हम किसी देश की अमीरी की गणना करते हैं तो प्रायः इस बात को आंकते हैं कि उस देश के पास कुल दौलत अर्थात जीडीपी कितनी है परंतु किसी देश की अमीरी मापने का सिर्फ यही एक पर्याय नहीं है । किसी देश की जीडीपी तो अच्छी हो सकती है पर वहां आर्थिक असमानता यानी अमीर गरीब के बीच चौड़ी खाई भी हो सकती है । आमतौर पर देखा जाता है कि किसी देश की जीडीपी तो अच्छी है पर वहां के लोग गरीबी या अभावों में गुजर बसर कर रहे हैं । ऐसे में हम किसी देश की प्रति व्यक्ति आय को आधार मानते हैं ।

ऐसी स्थिति में हमें बहुत चौंकाने वाले परिणाम मिले। जहां जीडीपी के मामले में अमेरिका पूरी दुनिया में अव्वल है वहीं प्रति व्यक्ति आय जीडीपी के मामले में अमेरिका टॉप टेन लिस्ट में सबसे अंतिम यानी 10 वें स्थान पर आता है । बता दें कि इस लिस्ट में दुनिया का एक बेहद छोटा सा देश लक्जमबर्ग पहले नंबर पर है। लक्जमबर्ग में प्रति व्यक्ति आय 5380 अमेरिकी डॉलर प्रति महीने है ।

लड़कियों ने बनाया ऐसा आर्मी हेलमेट जो दुश्मन को देखकर चारो तरफ गोली बारी करेगा

Varun Gandhi छोड़ने वाले हैं बीजेपी? अखिलेश यादव की तारीफ कर जताए इरादे, जा सकते हैं सपा में

ये रही पूरी लिस्ट

Top 10 Richest Country in The World, जहां एक तरफ अमेरिका जीडीपी के आधार पर दुनिया का सबसे अधिक धनवान देश है तो वहीं प्रति व्यक्ति आय के आधार पर गणना करने पर अमेरिका पहली लिस्ट का एकमात्र देश है जो प्रति व्यक्ति आय की टॉप टेन लिस्ट में जगह बना सका है । बता दें कि आईएमएफ द्वारा इस नवीनतम लिस्ट में जहां लक्जमबर्ग पहले स्थान पर है तो अमेरिका 10 वें नंबर पर । भारत की बात करें तो 194 देशों की इस लिस्ट में 144 वें नंबर पर है ।

  1. लक्जमबर्ग
  2. सिंगापुर
  3. आयरलैंड
  4. कतर
  5. मकाऊ
  6. स्विटजरलैंड
  7. नार्वे
  8. संयुक्त अरब अमीरात
  9. ब्रूनेई
  10. संयुक्त राज्य अमेरिका

लक्जमबर्ग क्यों है पहले पायदान पर

Top 10 Richest Country in The World Top 10 Richest Country in The World

Top 10 Richest Country in The World, दुनिया के इस छोटे से मुल्क ने प्रति व्यक्ति आय के आधार पर अमीरी में पहला पायदान हासिल किया है । लक्जमबर्ग में प्रति व्यक्ति आय दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा काफी अधिक है । बता दें कि लक्जमबर्ग दुनिया का सबसे बड़ा बैंकिंग केंद्र है और इस देश की राजधानी में 200 से अधिक बैंक और 1000 से ज्यादा इन्वेस्टमेंट फंड संचालित हैं । इस देश में बेहद शिक्षित कर्मचारी कार्यरत हैं। वित्तीय हब की वजह से यह देश इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है ।

इसके अलावा इस देश में मध्यम और लघु आकार के उद्योग धंधे भी खूब संचालित हैं और यहां कृषि क्षेत्र भी काफी उन्नत है । यहां कर्मचारियों का वेतन काफी अधिक है और यहां न्यूनतम मजदूरी 2488 डालर प्रति महीने है । बता दें कि यहां प्रति घंटे काम के लिए 14.40 डॉलर मिलते हैं जबकि अमेरिका में 7.25 डॉलर ही प्रति घंटे न्यूनतम मजदूरी है । वहीं भारत की बात की जाए तो यहां न्यूनतम पगार 2.16 डॉलर प्रति दिन है यानी महीने के 65 डॉलर । हालांकि दुनियाभर में प्रति घंटे भुगतान की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया 14.54 डालर प्रति घंटा के साथ शीर्ष पर है ।

Recent Posts