Top 10 Richest CM in India: भारत के हर राज्य का मुख्यमंत्री एक ऐसा व्यक्ति होता है जिस पर पूरे राज्य की जिम्मेदारी होती है । जनता द्वारा हर 5 वर्ष में होने वाले मतदान के जरिए एक योग्य व्यक्ति चुना जाता है जो राज्य के विकास कार्यों को आगे बढ़ाता है ऐसे में लोग इस महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं । ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से सीएम के पास कुल कितनी संपत्ति है ।
आपको बता दें कि कई सीएम जहां करोड़पति हैं तो कुछ ‘गरीब ’ सीएम भी हैं। ये डेटा हमने चुनाव के समय दिए जाने वाले शपथ पत्र के आधार पर इकट्ठा किया है ।
इस पोस्ट में
अगर भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की बात आएगी तो इसमें सबसे पहला नाम आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का आयेगा । सीएम जगनमोहन रेड्डी के पास कुल 510 करोड़ की चल– अचल संपत्ति है । उनके पास 443 करोड़ की चल और 66 करोड़ की अचल संपत्ति है । वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी राज्य के 17 वें सीएम हैं और मई 2019 से राज्य के मुख्यमंत्री बने हुए हैं । बता दें कि इस संपत्ति की जानकारी चुनाव के समय दिए जाने वाले शपथ पत्र के जरिए दी है ।
भारत के दूसरे सबसे अमीर सीएम अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं । सीएम पेमा खांडू के पास करीब 163 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास 143 करोड़ की चल जबकि करीब 20 करोड़ की अचल सम्पत्ति है ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ऐसी सीएम हैं जिनके पास खुद का घर तक नहीं है । लंबे समय तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री रहीं और वर्तमान में राज्य संभाल रहीं ममता के पास कुल 16.72 लाख की संपत्ति है । वो देश की एकमात्र ऐसी सीएम हैं जो करोड़पति नहीं बल्कि लखपति हैं ।
देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करोड़पति हैं । हालांकि गोरखपुर से कई बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ देश के गरीब मुख्यमंत्रियों में आते हैं । सीएम योगी के पास कुल 1.54 करोड़ की संपत्ति है ।
पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी भी देश के अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं । रंगासामी के पास कुल 38.39 करोड़ की संपत्ति है और वह सबसे अमीर सीएम की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं ।
आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी करोड़पति सीएम हैं। केजरीवाल के पास कुल 3.44 करोड़ की चल– अचल संपत्ति है ।
सुशासन बाबू के नाम से मशहूर और बिहार के कई बार मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार भी करोड़पति सीएम की लिस्ट में शामिल हैं । बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास 3.09 करोड़ की संपत्ति है ।
महिला पत्रकार तो बहुत देखे होंगे आप, आज मिलिए महिला कैमरामैन से
राहुल गांधी ने रघुराम राजन का खेत में लिया इंटरव्यू,पूछे कई सवाल, जानिए क्या मिला जवाब
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का नाम भी भारत के करोड़पति सीएम की सूची में आता है । मुख्यमंत्री विजयन के पास कुल 1.18 करोड़ रुपए की संपत्ति है । यह जानकारी उनके द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे से प्राप्त हुई है ।
पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान भी एक करोड़पति सीएम हैं । चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 1.94 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है ।
हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री और वर्तमान में भी राज्य की सत्ता संभाल रहे सीएम मनोहर लाल खट्टर का नाम भी करोड़पति सीएम की लिस्ट में शामिल हैं । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 1.27 करोड़ रुपए की संपत्ति है ।