tonga island: टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट का सैटेलाइट वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।

Published by

tonga island में हुआ भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट

सैटेलाइट वीडियो में tonga island ज्वालामुखी का भयंकर विस्फोट दिखाया गया है

tonga island: ज्वालामुखी विस्फोट का सैटेलाइट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । टोंगा द्वीप में पानी के अंदर भयानक ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद टोंगा द्वीप में आई सुनामी ने तटीय लोगों की स्थिति  खराब कर दी है । टोंगा द्वीप के अलावा नुकुआलोपा तथा मुख्य द्वीप tonga island में भी सुनामी की भयंकर लहरें टकराई हैं । पानी के अंदर जो ज्वालामुखी फटा है । वह बहुत ही हिंसक हैं। शक है टोंगा द्वीप के पास पानी में यह ज्वालामुखी फटा था इसके बाद आसमान में 20 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार उठता देखा गया है। इसके बाद सुनामी की चेतावनी दी गई थी। लोगों को समुद्र तट से दूर सुरक्षा में रखा गया है। विस्फोट का दायरा करीब 260 किलोमीटर  में फैला हुआ है । tonga island के पास समंदर में ज्वालामुखी के बाद आसमान में राख दिख रही है और पत्थरों के छोटे-छोटे टुकड़े जमीन पर गिर रहे हैं।

अरे यार डिबेट में क्यों लड़ पड़ी पब्लिक

बीजेपी के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महिला के हाथ पकड़ कर खुद को क्यों मरवाए चांटे

तटीय इलाकों में सुनामी

भयंकर सुनामी आने का अलर्ट जारी किया गया है tonga island

स्थानीय लोगों का कहना है कि आसमान से राख की बारिश अभी भी हो रही है। तमाम उड़ान रद्द की गई हैं। टोंगा द्वीप के पास समंदर में पिछले साल से ही दिसंबर से ही रुक रुक कर ज्वालामुखी फूट रहा है लेकिन इस बार ज्वालामुखी का तेज विस्फोट हुआ है । समुंदर का रूप भयानक हो गया है।तटीय शहरों के अंदर पानी घुस गया है।  विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के देशों में इसके विस्फोट की आवाज पहुंची। tonga island ज्वालामुखी के विस्फोट की आवाज आसपास के कई देशों में सुनाई दी है।

tonga island ज्वालामुखी की लगातार निगरानी की जा रही है

टोंगा रिपब्लिक की तरफ से सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की गई है तथा लोगों का घरों  में सुरक्षा के लिए रहने को कहा गया है। सरकार द्वारा कोई भी रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया गया है । लोगों के घर से बाहर जाने से इनकार किया गया है। उनसे कहा गया है कि टोंगा में समुद्र तटों से तथा निचले समुद्र तटों से दूर रहें। जब टोंगा ज्वालामुखी की लगातार निगरानी की जा रही है । खबर के मुताबिक सुनामी 2 फीट ऊंची है । रिपोर्ट के मुताबिक ज्वालामुखी हंगा -टोंगा – हंगा- हपाई के शुक्रवार को फटने के बाद सुनामी आई है। 20 किलोमीटर की दूरी पर राख, भाप, गैस  अभी भी दिख रही है।

यह tonga island ज्वालामुखी प्रशांत महासागर के दक्षिण पश्चिम भाग में फटा है

यह एक पोलिनेशियन साम्राज्य है। जिसमें 170 से भी ज्यादा दक्षिण प्रशांत द्वीप है। यहां पर दर्जनों द्वीप ऐसे भी हैं जहां पर कोई भी नहीं रहता और कई द्वीप चारों तरफ से समुद्र तटों से घिरे हैं। यहां के मुख्य द्वीप टांग टापू लैगून है। जहां चूना पत्थर की चट्टानें हैं इन्हें किंगडम ऑफ टोंगा कहा जाता है। टोंगा द्वीप में संवैधानिक राजतंत्र है ।

tonga island

Recent Posts