Categories: देश

Today Petrol Price: सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, गैस के भी घटे दाम… देखिये पूरी ख़बर… और जानिये किस पर होगा असर

Published by
Today Petrol Price

Today Petrol Price: पिछले लंबे समय से पूरा भारत पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान था कुछ लोग इस पर सरकार को यह कहकर घेर रहे थे की सरकार चुनाव के समय चीजें सस्ती कर देती है लेकिन चुनाव के बाद सब कुछ महंगा हो जाता है,पिछले लंबे समय से जारी खींचतान के बीच अंततः केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुये पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को घटा दिया है जिससे बाज़ार में पेट्रोल और डीजल की क़ीमत में काफ़ी गिरावट दर्ज हुई है,इस निर्णय से भारत के लोगों में ख़ुशी की लहर है। क्योंकि एक लंबे समय से जनता मँहगाई से त्रस्त थी।

कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Today Petrol Price

अब आपको यह बता देते हैं कि पेट्रोल और डीजल पर कितने रुपये की गिरावट आई है ,वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है की केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्क घटा दिया है जिसके बाद पेट्रोल की क़ीमत में 9.50 रु प्रति लीटर तथा डीजल में 7 रु प्रति लीटर के हिसाब से कमी आयी है,यह क़ीमत पढ़ने में हो सकता है कम लग रही हो लेकिन व्यवहारिक जगत में यह क़ीमत बहुत मायने रखती है, हालाँकि हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग अलग होंगी अतः आप अपने शहर की कीमत स्थानीय बाजार से पता कर सकते हैं।

लम्बे समय से जारी थी खींचातान

Today Petrol Price

आपको बता दें की लम्बे समय से केंद्र और राज्य एक दूसरे का मुँह ताक रहे थे,केंद्र सरकार चाहती थी कि राज्य सरकारें शुल्क घटायें जबकि राज्यों का कहना था कि केंद्र सरकार को घटाना चाहिये इसी बात को लेकर काफी समय से गतिरोध जारी था परंतु अंततः केंद्र सरकार ने फैसला लिया और पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा लगने वाले शुल्क को कम कर दिया जिससे बाज़ार में पेट्रोल और डीज़ल के विक्रय मूल्य में भी गिरावट आई।

किसे होगा लाभ

Today Petrol Price

वैसे तो यह प्रश्न अर्थहीन लगता होगा क्योंकि पेट्रोल और डीजल की क़ीमत घटने से हर किसी को लाभ मिलना है लेकिन कुछ सेक्टर ऐसे हैं जिनका अधिकांश कार्य पेट्रोल और डीजल पर निर्भर रहता है जिसमे आद्यौगिक क्षेत्र और कृषि के क्षेत्र शामिल हैं, कृषि में जुताई से लेकर सिंचाई तक सब कुछ पेट्रोल और डीजल पर निर्भर करता है ऐसे में जब पेट्रोल और डीजल की क़ीमत घटी है तो निःसन्देह किसानों को कुछ राहत मिलेगी,हालाँकि यह राहत इतनी नहीं होगी कि किसान खुशहाल हो सके।

यह हैं बड़े सवाल

Today Petrol Price

अब यह तो स्पष्ट है कि पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें कम हो गयी हैं,लेकिन विषय यहीं पर ख़त्म नहीं होता क्योंकि कई बड़े सवाल हैं जो इस निर्णय के बाद उठ रहे हैं,आपको पता होगा कि पेट्रोल और डीजल की क़ीमत बढ़ने से उपभोग की अन्य वस्तुयें भी महँगी हो गयी थी ,तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब हर वह चीज सस्ती होगी जो पेट्रोल और डीजल महंगी होने से महँगी हो गयी थी…आम राय देखी जाये तो ऐसा होना चाहिये लेकिन क्या ऐसा होगा,यह तो वक्त ही बतायेगा।

Pradeep Kumar Indian Army ने प्रेम के बदले बेंच दिया देश, देशद्रोही जवान गिरफ़्तार, देखिये किस तरह कर रहा था देश से गद्दारी..

आपस में भीड़ गए UPSI SCAM आंदोलन करने वाले छात्र 

कब तक कम रहेगी क़ीमत

Today Petrol Price

हाल ही में कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव हैं ऐसे में यह प्रश्न जरूर उठना चाहिये कि पेट्रोल और डीज़ल की यह क़ीमतें आखिर कब तक घटी रहेंगी,कहीं ऐसा तो नही कि यह आगामी चुनावों के मद्देनजर एक ख़ुराक़ दी जा रही हो जिसकी चुनाव के बाद वसुली शुरू हो जाये ,जैसे उत्तर प्रदेश में राशन की होने जा रही है,यह प्रश्न इसलिये उठता है क्योंकि सरकारों के चरित्र से आप सभी परिचित हैं,बहरहाल आपको क्या लगता गया हमे जरूर बतायें।

Recent Posts