Categories: News

Time Lapse Video: ऐसे होते हैं दिन और रात, देखें स्पेस से कैद हुआ ये नजारा

Published by

Time Lapse Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि जमीन और अंतरिक्ष से दिन और रात कैसे नजर आते हैं। इस नजारे को Time Lapse Video के जरिए कैद किया गया है।

दिन और रात का Time Lapse Video

Day and night time lapse moments – Time Lapse Video

हमें अपनी लाइफ में काम करने के लिए 24 घंटे मिलते हैं। दरअसल ये 24 घंटे दिन और रात में बंटे हुए होते हैं। हम हर दिन सुबह उठकर दोपहर और फिर शाम और फिर रात का एक्सपीरियंस करते हैं। लेकिन इसी एक्सपीरियंस को टाइमलेस के जरिए से देखने में काफी अंतर होता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों दिन और रात का टाइम लेप्स मोमेंट वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि पृथ्वी और स्पेस से दिन रात का अंतर कैसा नजर आता है। यह वीडियो इतना दिलचस्प है कि इसे लोग बार-बार देख रहे हैं।

दिन और रात का मनमोहक वीडियो

Time Lapse Video

जो रेखा दिन और रात को बांटती है उसे टर्मिनेटर या ट्वाइलाइट ज़ोन कहते हैं। ये एक चलती हुई रेखा होती है जो ग्रह पिंड के दिन के उजाले वाले हिस्से और अंधेरे वाले रात के हिस्से को बांट देती है। इस टर्मिनेटर को किसी भी ग्रह या चंद्रमा पर उन बिंदुओं के स्थान के रूप में डिफ़ाइंड किया जाता है, जहां पर उसके मूल तारे के केंद्र से गुजरने वाली रेखा स्पर्श करती है। वीडियो में इसी रेखा को सेंटर में रखते हुए दिन और रात का ये मनमोहक वीडियो कैप्चर किया गया है।

अलग-अलग जगहों पर हुआ कैद

इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए यह वीडियो को अलग-अलग जगहों से कैप्चर किया गया है। इन वीडियो में एक वीडियो अलास्का का है जहां पोलर रीजन में सूरज उगने फिर डूबने और फिर डूबने से लेकर उगने को रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि दुनिया में यह एक ऐसी जगह है जहां पर 6 महीने तक रात ही नहीं होती है। अब रात और दिन का सूरज के डूबे बिना होना लोगों को अचंभित कर रहा है। यह एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपने हिसाब से ही सोते और जागते हैं क्योंकि सूरज 6 महीने तक डूबता नहीं है।

Chandrayaan 3 Moon Landing – LIVE

क्या है जी20 और क्यों किया गया इसका गठन ? जानें इस सम्मेलन से जुड़े हर सवाल का जवाब

Time Lapse Video

स्पेस स्टेशन से व्यू

इस सभी में एक वीडियो नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (The International Space Station) से कैद किया गया है। रोशनी से अंधेरा होने के इस वीडियो को भी लोग लाखों बार देख चुके है। इस टाइम लैप्स (Time Lapse Video) को नासा के Earth Science and Remote Sensing Unit ने रिकॉर्ड किया है। ऑर्बिट के साथ चल रहे सैटेलाइट ने ये बडा ही खूबसूरत मंज़र रिकॉर्ड किया है।

Recent Posts