फ़िल्म Kaali के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया, मचा बवाल, यूपी और दिल्ली में केस दर्ज

Published by
Kaali

Kaali: जहां देश मे इन दिनों धार्मिक भावनाएं आहत करने पर बवाल मचा हुआ है और सरेआम लोगों के सिर कलम किये जा रहे हैं वहीं अब एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के विवादित पोस्टर के आने से हिन्दू समुदाय भड़क उठा है । फ़िल्म मेकर लीना मनिमेकलाई की आने वाली डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर हाल ही में कनाडा के एक म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया ।

इस पोस्टर में हिन्दू देवी माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है । सोशल मीडिया पर पोस्टर के वायरल होते ही हिन्दू समुदाय भड़क गया है । जहां लोगों ने फ़िल्म को बैन करने की मांग की गई है वहीं फ़िल्म मेकर लीना मनिमेकलाई को अरेस्ट करने की भी आवाजें उठने लगी हैं।

इसके साथ ही ‘Kaali’ की प्रोड्यूसर आशा पोन्नाचन भी लपेटे में आती दिख रहीं हैं और लोग उनके खिलाफ भी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं । बता दें कि फ़िल्म निर्माता- निर्देशक लीना मनिमेकलाई के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली में FIR दर्ज करवाई गई है ।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestLeenamanimekalai हैशटैग

Kaali

कनाडा के टोरंटो में इस डॉक्यूमेंट्री को प्रमोट करने वाली फिल्म मेकर लीना मनिमेकलाई की इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर लोग मुखर होते जा रहे हैं । जहां इसे हिन्दू भावनाओं से खिलवाड़ बताया जा रहा है वहीं इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग उठती जा रही है । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग इस फ़िल्म की मेकर लीना मनिमेकलाई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं । बता दें कि इस फ़िल्म के विवादित पोस्टर के सामने आते ही ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLeenamanimekalai ट्रेंड करने लगा । लोग लीना मनिमेकलाई सहित इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वालों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ।

कनाडा फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाया गया ‘काली’ का पोस्टर

Kaali

कनाडा की राजधानी टोरंटो में 28 जून से 3 जुलाई तक चलने वाले रिद्मस ऑफ कनाडा फेस्टिवल में फ़िल्म मेकर लीना मनिमेकलाई ने अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर रिलीज किया । टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में हुए इस फेस्टिवल में जहां और भी कई फिल्मों के पोस्टर रिलीज किये गए वहीं लीना की इस डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर रिलीज होते ही विवादों में छा गया है । बता दें कि इस पोस्टर में हिन्दू धर्म की आराध्य देवी मां काली को दिखाया गया है ।

मां काली बनी लड़की के 4 हाथ हैं जिनमे से एक हाथ से उसने जलती हुई सिगरेट अपने मुंह मे लगा रखी है जबकि दूसरे हाथ मे LGBTQ+ का झंडा पकड़े हुए हैं । सिगरेट पीते हुए अपनी आराध्य देवी को फ़िल्म में दिखाना हिन्दू धर्म के लोगों को नागवार गुजरा है और यह पोस्टर आते ही विवादों में छा गया है । बता दें कि 3 दिन पहले यह डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने वाली लीना मनिमेकलाई ने ट्विटर पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए इस डॉक्यूमेंट्री को टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने की सूचना दी थी ।

Kaali

पहले भी विवादित फिल्में बनाती रहीं हैं Leena Manimekalai

Kaali

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि उनका इस तरह के विवाद से नाम सुर्खियों में आया हो । इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्में बनायीं हैं जो विवादित रही हैं । आपको बता दें कि लीना मनिमेकलाई ने साल 2002 और 2011 में भी विवादित फिल्में बनाई थीं जिनपर काफी बवाल मचा था और सेंसरबोर्ड ने भी फ़िल्म को पास करने से मना कर दिया है । साल 2002 में लीना ने मथम्मा नाम की शार्ट डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाकर अपने कैरियर की शुरुआत की थी । 20 मिनट की उनकी यह पहली फ़िल्म भी विवादों में रही थी ।

बहन के लिए PAD लेने भाई जाता है, Periods पर बाप बेटी बात करते हैं, मिलिए ऐसे परिवार से

शिक्षक नहीं शैतान, बच्चे को ऐसा पीटा कि रूह कांप जाए, बेहोश हुआ छात्र, केस दर्ज.. विडियो Viral

यह शार्ट फ़िल्म चेन्नई के पास रहने वाले अरन्धतीयार समुदाय के बीच एक प्रचलित प्रथा को दिखाती है जिसमे लड़कियों को उनके देवता को दे दिया जाता है । वहीं साल 2011 में उन्होंने फीचर फिल्म सेंगडल बनाई जो आते ही विवादों में छा गयी थी । इस फ़िल्म में श्रीलंका में एथनिक युद्ध के चलते मछुआरों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाया गया था । बता दें कि इस फ़िल्म को सेंसरबोर्ड ने पास करने से मना कर दिया था क्योंकि आरोप था कि इस फ़िल्म में भारत सरकार और श्रीलंका सरकार के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है ।

कौन हैं Leena Manimekalai

Kaali

टोरंटो में रहने वाली लीना मनिमेकलाई एक फ़िल्म मेकर होने के अलावा कवियत्री और अभिनेत्री भी हैं । उनके 5 कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं । बता दें कि उन्हें कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं ।

Recent Posts