Ind Vs Nz: जीत से चंद  कदम दूर रह गई टीम इंडिया , टेस्ट सीरीज का पहला मैच  समाप्त हुआ ड्रॉ पर

Published by

 

 

 

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। कुछ घंटे पहेले भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में अपराजेय बढ़त दर्ज करती हुई नजर आ रही थी लेकिन आखिरी फिर दर्शको को निराश होना पडा क्योंकी टीम इंडिया विकेट लेने में नाकाम रही । न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र और अजाज पटेल नाबाद लौटे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में हुआ था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी।

किवी टीम को जीत के लिए मिला था 284 रन का लक्ष्य 

पहली पारी में टीम इंडिया 345 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की।टीम इंडिया एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विशाल स्कोर बनाएंगे लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम को भारतीय गेंदबाजों ने उखाड़ कर पूरी टीम को 296 रन पर आलआउट कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने सात विकेट पर 234 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य मिला था।

सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 3 दिसंबर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में

 

टीम इंडिया के लिए ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने पहली पारी में 345 और दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस मैच में श्रेयस अय्यर का अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाने और रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट मैचों में तीसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय बनने बड़ी महत्वपूर्ण सफलता मिली। अब अगला टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा ।

आर अश्विन ने लॉथम को आउट कर टीम इंडिया को दिलाई सफलता

 

https://twitter.com/BCCI/status/1465273243888066566

 

न्यूजीलैंड टीम ने मेच के अंतिम दिन अच्छी शुरुआत की थी। पहले सेशन में हमारी टीम के गेंदबाज एक भी विकेट गिराने में सफल नही हुए।  विलियम सोमरविल  और टॉम लाथम ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े थे। उमेश यादव ने लंच ब्रेक  के बाद सोमरविल को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलवाई थी। सोमरविल ने 110 गेंद पर 36 रन का स्कोर किया और 5 चौके जड़ दिये थे‌। टीम इंडिया के आर अश्विन ने लॉथम को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी।

किवी टीम के टॉम लाथम ने 146 गेंद का सामना किया था। उन्होंने 52 रन बनाए और 3 चौके जड़े थे। ब्रेक के पहले रवींद्र जडेजा ने रॉस टेलर (2) को एलबीडब्ल्यू कर टीम को बड़ी सफलता दिलवाई थी। अंतिम सेशन दौरान पहले केन विलियमसन को जडेजा ने और हेनरी निकल्स को अक्षर पटेल ने आउट कर टीम को सफलता के मकाम तक पहुंचाया था। यहीं से मैच टीम इंडिया के पक्ष में भी आ गया था।

4 साल भारत में ड्रॉ किया गया अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच

 

 

हमारे देश में एसा संजोग 4 साल के बाद हुआ है जब कोई अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का ड्रॉ हुआ है। अगर इससे पहले के रिकार्ड पर नजर करते हैं तो 2017 में राजधानी दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

Share
Published by

Recent Posts