Categories: न्यूज़

Rajasthan में बुलडोजर से मन्दिर को ढहाया गया, मचा बवाल..

Published by
Rajasthan

Rajasthan के अलवर जिले के राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़े जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच इस कार्यवाही को लेकर आरोप-प्रत्यारोप होने लगे हैं और यह मुद्दा अब गर्माने लगा है। जहाँ बीजेपी ने इसे कांग्रेस की बदले की राजनीति करार दिया है वहीं कांग्रेस ने इस कार्यवाही को भाजपा बोर्ड द्वारा होना बताया है । फिलहाल यह मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है ।

दरअसल मामला अलवर जिले के राजगढ़ स्थित सराय गोल चक्कर मे सड़क चौड़ी करण को लेकर है । 60 फिट की इस सड़क पर 300 वर्ष पुराना शिवालय स्थित था जिसे बुलडोजर से कार्यवाही करते हुए ध्वस्त कर दिया गया है । कार्यवाही का वीडियो वायरल होते ही आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया है।

Rajasthan

कांग्रेस ने कहा-बीजेपी बोर्ड ने प्रस्ताव पारित किया

Rajasthan

बुलडोजर से मन्दिर तोड़े जाने की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है । जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और बदले की कार्यवाही करने का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस ने इस घटना को बीजेपी द्वारा पोषित बताया है । ज्ञात हो कि कार्यवाही का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया है । बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा ,

“विकास के नाम पर मन्दिर को तोड़ना सही नहीं है। कांग्रेस बदले की कार्यवाही कर रही है ।” वहीं Rajasthan कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा ,” राजगढ़ में नगर पालिका क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का मुद्दा आया जिसमें भाजपा और RSS के लोग ग़लत प्रचार और बयानबाज़ी कर रहे हैं। उस मंदिर के अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत पूर्व BJP सरकार जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं तब हुई।”

गोविंद सिंह डोटासरा

उन्होंने आगे कहा,” जहां पर अतिक्रमण को हटाया गया है, वहां पर बोर्ड भाजपा का है और उस बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहारिया की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक 8/9/2021 को हुई, जिसमें इस अतिक्रमण को हटाने का प्रस्ताव पास किया गया। उसके बाद में यह अतिक्रमण हटाया गया।”

भाजपा ने कहा- यह हिन्दू भावनाओं से खिलवाड़

सतीश पुनिया

Rajasthan के अलवर के राजगढ़ में पुराने शिव मंदिर को गिराए जाने की घटना को बदले की कार्यवाही से जोड़ते हुए राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को घेरा है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,” राजगढ़ अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को सरकार के इशारे पर नष्ट कर दिया गया। इस पृष्टभूमि में विधायक की वो धमकी साफ तौर पर दिखाई देती है जिसमें उसने कहा कि तुम अपने कर्मों की सज़ा भुगत रहे हो ।”

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने आगे कहा,” कांग्रेस कह रही कि 60 फिट की रोड अतिक्रमण के चलते 25 फीट की बची है । मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 300 साल पुराना मन्दिर अतिक्रमण कैसे हो सकता है। हम जल्द ही एक जांच दल गठित करेंगे जो घटनास्थल का दौरा करेगा और 3 दिन के भीतर हमें रिपोर्ट सौंपेगा। “

जहांगीरपुरी का बदला ले रही है कांग्रेस- संबित पात्रा

Rajasthan

मामला मन्दिर से जुड़ा होने और कांग्रेस द्वारा शासित राज्य में होने के चलते भाजपा एक्टिव हो गयी है । बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजगढ़ की कार्यवाही को 2 दिन पहले हुई जहांगीरपुरी की कार्यवाही से जोड़ दिया है । पात्रा ने कहा,” कांग्रेस एक सोची समझी रणनीति के तहत कार्यवाही कर रही है । विकास के नाम पर राजगढ़ में मन्दिर को ढहाया जाना जहांगीरपुरी में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की की गई कार्यवाही का बदला है । कांग्रेस एक वर्ग के वोट पाने के लिए ऐसी कार्यवाही कर रही है।

18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना

1 ओवर में 6 सिक्स लगाने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया सन्यास, बल्ले से रन नहीं आग निकलती थी

क्या कहा प्रशासन ने

Rajasthan

वहीं अलवर जिले के जिलाधिकारी का मन्दिर तोड़े जाने पर बयान आया है । जिलाधिकारी नकटे शिवप्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा,” राजगढ़ नगर पालिका के अंतर्गत 17 अप्रैल को गौरव पथ पर सड़क के दोनों तरफ जो अतिक्रमण को हटाने का निर्णय नगर पालिका की सर्वसाधारण सभा की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था ।

मंदिर का जो हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा था, उसे हटाने से पहले मंदिर के अंदर की मूर्तियों को ससम्मान अन्य जगह पर मंदिर के पुजारियों द्वारा विस्थापित कर दिया गया था। कार्रवाई से पहले सभी समाजों के लोगों से बात की गई थी, पूर्व में बहुत बार नोटिस दिए गए थे।”

Recent Posts