Coronavirus Vaccine: मंजूरी देश में बच्चों की वैक्सीन को मिली, आपात स्थिति में 12 से 18 उम्र वालों को दी जाएगी

Published by

देश में Corona के नए Variant Omicron की दहशत के बीच से यह बड़ी खबर आ रही है कि देश में 12 से 18 साल की कम उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी मिल गई है। भारत Biotech के Co-vaccine को डीसीजीआई (Drug Controller General of India) ने आपातकालीन यूज के लिए मंजूरी दे दी है। इससे पहले जायडस कैंडीला Zydus Kandeela की Corona Vaccine को भी इस आयु वर्ग के लिए मंजूरी मिली थी। इस Vaccine का यूज़ 12 साल से ऊपर के लोगों के लिए किया जाना है। फिलहाल देश में अभी 18 या फिर इससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही Corona Vaccine लगाई जा रही है।

दूसरी Vaccine जायकोव-डी के बाद

कोवैक्सिन ही ऐसी दूसरी Vaccine है। जिसका उपयोग देश में 12 से 18 साल के बच्चों के लिए किया जा सकता है। इससे पहले भी जायकोव-डी पहला ऐसा वैक्सीन था। जो भारत के औषधि नियामक की तरफ से 12 वर्ष तथा इससे अधिक आयु के लोगों के लिए अनुमति दी गई थी। चूंकि केंद्र सरकार ने तो हाल ही में टीके की खुराक केवल व्यस्को को ही देने का फैसला किया था।

अक्टूबर में एसईसी ने सिफारिश की थी

सूत्रों के अनुसार अक्टूबर में एसईसी (सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी) ने डीसीजीआई से बच्चों के लिए को-वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की सिफारिश की थी। हालांकि दुनिया के ऐसे कई सारे देशों में बच्चों को Corona की Vaccine दी जा रही है। वहीं पर फाइजर बायोटेक ने भी 5 साल से ऊपर बच्चों के लिए Vaccine बनानी भी शुरू कर दी है। इस वैक्सीन का उपयोग अमेरिका तथा यूरोप में किया जा रहा है।

Share
Published by

Recent Posts