Tata Nano Electric Car
Tata Nano Electric Car: टाटा मोटर्स की लखटकिया कार तो हम सबको याद ही होगी। उस छोटी सी पीली कार ने न जाने कितने मध्यमवर्गीय परिवारों का कार लेने का सपना पूरा किया था। करीब 1 लाख में मिलने वाली उस कार ने लांच होते ही भारत मे धूम मचा दी थी । टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा का वह कार सपना थी ।वह चाहते थे कि भारत के निम्न-मध्यम वर्ग का भी कार लेने का सपना पूरा हो । इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने एक छोटी कार का निर्माण किया था जिसके बारे में कहा गया कि यह 1 लाख रुपये की आयेगी । हुआ भी ऐसा ही ।
कम्पनी ने उस कार को 1 लाख रुपये में बेचने का निर्णय लिया। तभी से उस कार को लखटकिया कार कहा गया। 10 जनवरी 2008 को नई दिल्ली के ऑटो एक्सपो में जब इस कार को लांच किया गया तो आते ही यह छा गयी। बिक्री धड़ाधड़ होने लगी हालांकि कम्पनी के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। क्योंकि कार के निर्माण में लागत बढ़ती जा रही थी
इसलिए 1 लाख रुपये में लांच होने वाली इस कार की कीमत भी बाद में 2 – 2.5 लाख तक हो गयी। हालांकि तब भी कम्पनी इसे आगे जारी नहीं रख पायी और 2018 में इस लखटकिया कार (टाटा नैनो) का प्रोडक्शन बन्द कर दिया गया।
इस पोस्ट में
ताजा जानकारी के अनुसार जल्द ही टाटा मोटर्स नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी में है । इस खबर की पुष्टि तब हुई जब एक एक्सपो में रतन टाटा ने टाटा नैनो इलेक्ट्रिक/जयेम नियो इलेक्ट्रिक के साथ तस्वीर खिंचवाई। उनके साथ सहयोगी शांतनु नायडू भी थे । इसकी तसवीर उन्होंने लिंक्ड इन पर शेयर की थी ।बता दें कि कम्पनी ने जब इस कार को रतन टाटा को समर्पित किया तो यह कार उन्हें काफी पसंद आई। बता दें कि टाटा नियो इलेक्ट्रिक कार का निर्माण कोयम्बटूर स्थित जयेम कम्पनी कर रही है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयेम कम्पनी को कुछ समय पहले टाटा समूह ने अधिग्रहण कर लिया था। अधिग्रहण के बाद टाटा मोटर्स ने इस कम्पनी को टाटा की इलेक्ट्रिक कार के निर्माण हेतु समर्पित कर दिया था । बताया जा रहा है कि जल्द ही टाटा नियो इलेक्ट्रिक कार या जयेम नियो कार सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।
टाटा मोटर्स द्वारा संचालित जयेम कम्पनी ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलेगी। बता दें कि यह कार 72 वोल्ट बैटरी पैक के साथ आ रही है । बता दें कि इस कार में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक किट का निर्माण बेंगलुरु स्थित लास्ट माइल मोबिलिटी सर्विस सैनिक पॉड सीट एंड गो ऑल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस कर रही है । यह मदर पॉड इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है जो कि भारत के भूतपूर्व सैनिकों की कम्पनी है ।
टाटा नियो इलेक्ट्रिक कार दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में आने जा रही है । जानकारी के अनुसार इस कार में इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग, AC, फ्रंट पॉवर विंडो,रिमोट लॉकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले ,12 v पॉवर सॉकेट,aux in और मेटालिक पेंट ऑप्शन जैसे फीचर्स हैं । वहीं स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें भी यह इलेक्ट्रिक कार बेजोड़ नजर आती है । यह कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि AC के साथ यह 140 किलोमीटर तक पहुंच जाती है ।
बता दें कि टाटा नियो 10 सेकेंड से भी कम समय में 60 km/h तक की स्पीड दे देती है । इसमें 72 V की लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसे 48 वोल्ट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जाना है । बता दें कि यह मोटर 23 BHP तक का पावर निर्माण करती है । इस इलेक्ट्रिक कार में 4 लोगों के बैठने की जगह है और इसका वजन तकरीबन 800 किलोग्राम है।
जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं
Disha Patani ने Bollywood Actress के साथ बॉयफ्रेंड को रंगे हाथ पकड़ा, दोनों कर रहे थे ऐसी हरकत..
कम्पनी ने अभी तक इस Tata Nano Electric Car की कीमत का ऐलान नहीं किया है । हालांकि माना जा रहा है कि Tata Nano Electric Car की कीमत 5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है । बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन कमर्शियल उपयोग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है । इसका मतलब है कि टाटा नियो आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगी बल्कि यह सिर्फ कमर्शियल उपयोग के लिए खरीदी जा सकेगी ।
जानकारी के अनुसार कम्पनी ने कुछ यूनिटें बनाकर ओला कैब को भी सप्लाई की हैं । देखने वाली बात होगी कि टाटा नियो सड़कों पर फर्राटा भरती कब से नजर आ सकती है । हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि कम्पनी इसे आम लोगों को बेचेगी या नहीं ।