Trending Tamil Nadu Bus Video: तमिलनाडु के मदुरै में स्कूली छात्र के बस के नीचे से गिरने और उसकी मौत के एक दिन बाद ही अब चेंगलपट्टू से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां पर चलती हुई बस से गिरकर एक छात्र घायल हो गया। चेंगलपट्टू में बस (Trending Tamil Nadu Bus Video) के पायदान से चिपककर कई स्कूली छात्र सफर कर रहे थे।तभी अचानक एक छात्र बस से नीचे गिर गया लेकिन यहां गनीमत रही कि छात्र बाल-बाल बच गया। ठूंस-ठूंसकर बस में भरे बच्चों के कारण बस भी एक तरफ को लुढ़की हुई नजर आ रही है।
इस पोस्ट में
Tamil Nadu का यह वीडियो (Trending Tamil Nadu Bus Video)सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, एक दिन पहले मदुरै में भी ऐसा ही हादसा हो गया था। इसमें भी छात्र की बस से गिरने पर मौत हो गई थी।
हमारे देश ने आज टेक्नोलॉजी से लेकर एजुकेशन या फिर चाहे किसी भी फील्ड में कितनी ही तरक्की क्यों न कर ली हो लेकिन आज भी कई छात्रों के लिए स्कूल पहुंचना एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में तमिलनाडु का जो वीडियो वायरल (Trending Tamil Nadu Bus Video) हुआ हैं उसमें हम देख सकते हैं कि भीड़ से खचाखच भरी हुई इस बात से एक स्कूली छात्र गिर जाता है। तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (Tamil Nadu State Transport Corporation) के स्वामित्व वाली यह बस है।
कान का इलाज कराने गई लड़की का डॉक्टर ने हाथ ही काट दिया
इन हालातों में ये हैं शादीशुदा महिला के कानूनी अधिकार हैं? क्या सासुरालजन कर सकते हैं घर से बाहर?
वीडियो में हम देख सकते हैं कि बस से पर गिरने के बाद लड़का अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा है। शुक्र इस बात का है कि पीछे से कोई दुसरा वाहन तेज़ी नहीं आ रहा था नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी। इस वीडियो को देखकर बाद यूजर्स ने इस गैरजिम्मेदाराना मामले के पीछे बस ड्राइवर और तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC)की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है।