Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में बुधवार को नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की । इस कार्यवाही के दौरान नगर निगम ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों पर बुलडोजर चलाया और उस जगह को कब्जा मुक्त किया । वहीं इसके विरोध में यहां अवैध कब्जा कर दुकान चलाने वाले लोगों ने नगर निगम की इस कार्यवाही को गलत ठहराते हुए इस कार्यवाही का विरोध किया और धरना प्रदर्शन किया ।
इसके अलावा सपा कार्यालय के बाहर दुकान लगाने वाली महिला ने कार्यवाही का विरोध करते हुए अपना सिर मुंडवा लिया । वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाए लोगों को 6 महीने पहले ही दुकानें हटाने का नोटिस दिया गया था लेकिन किसी ने भी अवैध दुकानें नहीं हटाईं ।
इस पोस्ट में
बुधवार को राजधानी Lucknow में अवैध अतिक्रमणों पर नगर निगम द्वारा बुलडोजर चलाया गया । इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाद फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाए झंडे बैनर बनाने और बेचने वाली दुकानों पर कार्यवाही की गई । नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यहां कब्जा जमाये बैठे दुकानदारों को पहले कई बार नोटिस दिए गए थे लेकिन किसी ने कब्जा नहीं हटाया ।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यहां दुकान लगाने वाले दुकान मालिकों को कई बार नोटिस दिया गया था और दुकानें और कहीं शिफ्ट करने को कहा गया था लेकिन किसी ने भी अपनी दुकानें यहां से नहीं हटाई इसलिए यह कार्यवाही की गई और सड़क , फुटपाथ को कब्जा मुक्त करवाया गया । बता दें कि सपा कार्यालय के बाहर लगी इन दुकानों में समाजवादी पार्टी के झंडे, बैनर, पोस्टर, स्टिकर, टोपी आदि बनती और बिकती थीं ।
Lucknow की रहने वाली महिला का नाम आयुषी श्रीवास्तव है और उसकी भी सपा कार्यालय के बाहर दुकान थी । नगर निगम द्वारा बुधवार को की गई कार्यवाही के बाद विरोध दर्ज करवाते हुए उसने अपना सिर मुंडवा लिया । यही नहीं इसके अलावा महिला ने नगर निगम पर संगीन आरोप लगाते हुए भेदभाव का आरोप लगाया ।
महिला ने कहा कि यहां पर और भी कई दुकानें हैं लेकिन Lucknow नगर निगम ने उनपर बुलडोजर नहीं चलाया जबकि उसकी दुकानें तोड़ दी गईं । महिला ने कहा कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है क्योंकि उसके दुकानदार सीधे हैं और आवाज नहीं उठाते इसलिए बुलडोजर चलाया गया ।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम किन्नर की वजह से तमाम लोगों की दुकानें टूटी हैं जबकि उसका अवैध मकान नहीं तोड़ा गया । महिला ने ये आरोप लगाने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया और कहा है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह अपने सिर पर बाल नहीं आने देगी ।
कान के ऑपरेशन के 5 घंटे के अंदर हाथ काटना पड़ा, Rekha के भाई ने बतायी पूरी कहानी
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर इसी पार्टी के झंडे , बैनर बेच रही दुकानों पर Lucknow नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही को नगर निगम के अधिकारियों ने रूटीन की कार्यवाही बताया है ।
Lucknow नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सपा कार्यालय के बाहर फुटपाथ और सड़कों पर दुकानें फैलाये इन लोगों को दुकान हटाने के पहले कई नोटिस दिए जा चुके हैं । यही नहीं इन दुकानदारों को काफी समय भी दिया गया लेकिन इन लोगों ने दुकानें नहीं हटाईं जिस वजह से बुधवार को सड़क को कब्जामुक्त करने की कार्यवाही की गई है ।