T20 World Cup 2022: भारत का वर्ल्डकप में सफर थम चुका है । इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद ही टीम इंडिया वर्ल्डकप से बाहर हो चुकी है और उसका 13 नवम्बर को पाकिस्तान के साथ फाइनल खेलने का सपना भी टूट चुका है । जहां भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से हैरान हैं तो वहीं अब प्लेयर्स पर गुस्सा भी फूटने लगा है । सोशल मीडिया का माहौल ऐसा है कि शायद ही कोई प्लेयर सोशल मीडिया में एक्टिव नजर आएगा ।
बता दें कि वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारते ही टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है । ऐसे में न सिर्फ क्रिकेट प्रेमी उदास हैं बल्कि सोशल मीडिया पर दुख भी प्रकट कर रहे हैं । आइये जानते हैं कि आखिर लोग आज की करारी हार का दोषी किसे मान रहे हैं।
इस पोस्ट में
किसी भी टीम की हार पर लोगों का जो सबसे पहला टारगेट होता है वो है टीम का कप्तान । हार पर सवालों के जवाब भी कप्तान को ही देने होते हैं और चीजें तब और मुश्किल हो जाती हैं जब कप्तान की खुद की परफॉर्मेंस खराब हो । रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज शायद ही इस टूर्नामेंट को याद रखेंगे। एकाध मैच को छोड़ दिया जाए तो पूरे टूर्नामेंट में रोहित वह इंटेंट नहीं दिखा पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं यही नहीं कैप्टेंसी भी उनकी औसत दर्जे की रही। और यही कारण है कि लोग सेमीफाइनल में हार के बाद सबसे ज्यादा कप्तान रोहित को ही कोस रहे हैं ।
पावरप्ले का सही इस्तेमाल न कर पाना, धीमी बल्लेबाजी, सही टीम चयन न कर पाना और मैदान पर समय पर फैसले न ले पाना कुछ ऐसे कारण हैं जिन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स गिना रहे हैं । हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कुछ कहा है, पढ़िए-
” डिसपॉइंटेड…हमने लास्ट के कुछ ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी की और एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। पर हमने अच्छी बॉलिंग नहीं की । सेमीफाइनल जैसे मुकाबलों में प्रेशर को हैंडल करना पड़ता है। टीम के प्लेयर्स काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें ये भी पता है कि प्रेशर कैसे हैंडल करना होता है । इन प्लेयर्स ने IPL में नॉकआउट मैच खेले हैं उन्हें खुद को शांत रखना चाहिए था । अफसोस कि हम प्रेशर हैंडल करने में नाकामयाब रहे ।
हम शुरुआत में थोड़ा नर्वस थे लेकिन उनके ओपनर्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की । गेंद शुरू के ओवर्स में थोड़ा स्विंग कर रही थी हालांकि हम सही दिशा में गेंदबाजी नहीं कर सके । हमने जब पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीता था तब हमने अच्छा कैरेक्टर दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ़ मैच फंस गया था लेकिन हमने इसे अच्छे से सम्भाला। आज हम वैसा काम नहीं कर सके । आप जब वो नहीं कर पाते जो आप करना चाहते हैं तब आपकी समस्याएं बढ़ जाती हैं। “
टीम इंडिया की करारी शिकस्त के बाद क्रिकेट प्रेमी पूरी तरह से टूट चुके हैं । लोग गुस्से में कई प्लेयर्स को टीम से निकालने की भी बात कर रहे हैं । जहां लोग रोहित को कप्तानी से हटाने की बात कर रहे हैं तो वहीं लगातार बड़े मैचों में फेल साबित हो रहे केएल राहुल को लेकर भी क्रिकेट प्रेमी आग बबूला हैं । बता दें कि एक बार फिर से के एल राहुल ने निराश किया और वह सेमीफाइनल में मात्र 5 रन ही बना सके । अब सोशल मीडिया पर बिगेस्ट फ्राड कहकर राहुल को लोग टीम से निकालने की बात कर रहे हैं ।
अपने आप 500 बार हड्डी टूट चुकी है, तभी कितना खुश रहती हैं प्रियंका, ये कौन बीमारी ??
Virat Kohli ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मन्थ अवार्ड, अब तक जीत चुके ये आईसीसी अवार्ड
वहीं दूसरी तरफ यूज़र्स ओपनिंग जोड़ी भी बदलने की मांग करने लगे हैं । बता दें कि रोहित-राहुल की जोड़ी लगातार फ्लॉप साबित हो रही है ऐसे में यूज़र्स t20 में नई ओपनिंग पेयर उतारने की मांग कर रहे हैं । कप्तान रोहित शर्मा और राहुल के अलावा यूज़र्स भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी,दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को भी टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं वहीं कुछ यूज़र्स तो इन खिलाड़ियों को t20i से सन्यास लेने की भी सलाह दे रहे हैं ।
T20 World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से एडिलेड में था । जहां मैच से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फेवरेट के रूप में थी और माना जा रहा था कि रविवार 13 नवम्बर को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जा सकता है वहीं गुरुवार को मैच की शुरुआत होते ही टीम इंडिया पिछड़ती चली गयी । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली (50 रन, 40 गेंद) और हार्दिक पंड्या (63 रन ,33 गेंद) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए।
बल्लेबाजी के लड़खड़ाने के बावजूद माना जा रहा था कि यह स्कोर टीम इंडिया डिफेंड कर लेगी पर ऐसा हुआ नहीं । वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली । इतना ही नहीं इंग्लैंड के ओपनर्स बटलर और हेल्स के आगे कोई भी भारतीय गेंदबाज कारगर साबित नहीं हुआ। इंग्लैंड ने शानदार तरीके से बिना कोई विकेट गंवाए यह मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंच गई जहां उसका मुकाबला 13 नवम्बर को पाकिस्तान से होगा । 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमी दुखी नजर आए ।