Summer Season: पक्के मकानों की वजह से बढ़ रही है गर्मी…. विकास के नाम पर हम ख़ुद कर रहे हैं विनाश…

Published by
Summer Season



Summer Season: मौसम का बदलता मिजाज तो आप सभी देख रहे होंगे पर क्या आपको इस बदलते मिजाज जे पीछे की वजह पता है,आप बदलते मौसम की अनेकों वजहों को जानते होंगे पर क्या आप यह जानते हैं कि इस बदलते हुये मौसम कर जिम्मेदार आप भी हैं और विकास के नाम पर आप लगातार विनाश को अपनी तरफ आमंत्रित कर रहे हैं,आपके आस-पास बढ़ रही पक्के मकानों की सँख्या धरती के तापमान को भी बढ़ा रही है जिससे आप सभी लोग अनजान हैं अथवा जान-बूझकर अनजान बने हुये हैं।

कम हो रहा है खाली जमीन का क्षेत्रफल…

Summer Season



क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ वर्ष पूर्व आपके आस-पास कितना खाली जमीन का क्षेत्रफल था और आज कितना है,अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि आज आपके आस-पास लगातार खाली जमीन का क्षेत्रफल कम हो रहा है और यही वजह है कि वायुमण्डल का तापमान निरंतर बढ़ रहा है,क्योंकि अगर मिट्टी होती तो वह ऊष्मा को अवशोषित कर लेती पर ,खाली जमीन के अभाव में यह क्रिया नहीं हो पा रही है और सारी ऊष्मा वायुमण्डल में ही समाती जा रही है।

Summer Season में नदियों का जलस्तर जा रहा नीचे….



नदियों के प्रति हम सभी का उपेक्षात्मक रवैया बड़े संकट की वजह है,जहाँ कहीं भी नदिया होती हैं वहाँ पर वायुमण्डल में नमी बनी रहती है परंतु मनुष्य ने नदियों को इतना दूषित कर दिया है और जल का इतना दोहन किया है कि आज लगातार नदी सहित अन्य सभी भूमिगत जल के श्रोतो का जलस्तर नीचे गिरता जा रहा है ऐसे में वायुमण्डल में जो प्राकृतिक नमी होती थी वह खोती जा रही है और वायु मण्डल गर्म हो रहा है।

Summer Season में पक्के मकान करते हैं ऊष्मा का उत्सर्जन…



वैज्ञानिकता और वास्तुकला का प्रयोग न करना आज पूरी मानव जाति के लिये मुसीबत बन रहा है,लोग पक्के मकान बनवाने की होड़ में लगे हुये हैं परंतु वह वैज्ञानिक कारणों की उपेक्षा कर रहे हैं आपको पता होना चाहिये कि कंक्रीट,बालू ,सरिया और सीमेंट आदि से बने मकान ऊष्मा का उत्सर्जन करते हैं और यह ऊष्मा वायुमण्डल में समा जाती है जिससे अनेकानेक समस्यायें उत्पन्न होती हैं,जिनमे फसलों का जलना,,त्वचा के रोग और ग्लेशियर का पिघलना आदि प्रमुख हैं।

Summer Season

जितने बनेगे मकान उतना बढ़ेगी गर्मी…



आज विकास और विनाश एक दूसरे से इतना घनिष्ठता से जुड़ गये हैं कि गर्मी और मकान की संख्या एक दूसरे से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ गई है,यह बात हो सकता है कि आपको कुछ समझ न आये पर सत्य यही है कि अब शहर अथवा गांव में जितने पक्के मकान बनेगे शहर अथवा गांव का उतनी ही तेजी से तापमान भी बढ़ेगा, अगर आज तापमान को कंट्रोल करना है तो सबसे पहले पक्के मकानों के निर्माण कम करना होगा और प्रकृति की ओर लौटना होगा।

उत्सर्जित होंगी खतरनाक विकिरण…



Summer Season, जितनी गति से पक्के मकान बनेगे उतनी ही तेजी से AC ,रेफ्रिजरेटर और अन्य उपकरण प्रयोग किये जायेंगे यह सभी उपकरण वायुमण्डल के लिहाज से सही नहीं हैं क्योंकि यह सब खतरनाक विकिरण का उत्सर्जन करते हैं जो वायुमण्डल को गर्म करती है अतः इस बात की आवश्यकता है कि इन उपकरणों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाये और अधिक से अधिक प्राकृतिक तरीकों का प्रयोग किया जाये।

जब कैमरे में पकड़े गए मास्टर साहेब बच्चे को छड़ी से मरते, फिर सुनिए उनका जवाब

America College में चलेगा Adult Class, Student & Professor एक साथ देखेंगे Film, Sex पर करेंगे Experiment

हरियाली को बचाना होगा..



मकानों के निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में पेड़ पौधे काटे जाते हैं पर आज स्थिति इतना बिगड़ चुकी है कि हमे इन कार्यों पर रोंक लगानी होगी,हरियाली को बचाकर ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है यह जितना जल्दी समझ लिया जाये उतना बेहतर होगा।

Recent Posts