Categories: News

Suraj Tiwari IAS: हादसे में गंवाए एक हाथ और दोनों पैर, फिर भी नहीं टूटा हौसला, यूपीएससी पास कर बने आईएएस, पिता हैं दर्जी

Published by
Suraj Tiwari IAS

Suraj Tiwari IAS: हिम्मत न हार साथी..हिम्मत न हार। कुछ पाने का जुनून हो तो मंजिलें कितनी भी मुश्किल हों रास्ते बन ही जाते हैं। मंगलवार को जब यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट आया तो तमाम सफल अभ्यर्थियों के अलावा एक शख्स की चर्चा भी पूरे देश में हो रही है नाम है सूरज तिवारी । एक हादसे में दोनों पैर ,एक हाथ और दूसरे हाथ की 2 अंगुलियां गंवा देने वाले मैनपुरी के लाल ने देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी क्रैक कर दिया है। देश भर में चर्चा का विषय बने सूरज तिवारी ने यूपीएससी में 917 वीं रैंक लाकर परिवार एवम प्रदेश का नाम रौशन किया है ।

ट्रेन हादसे में गंवा दिए थे दोनो पैर,एक हाथ

Suraj Tiwari IAS

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज तिवारी की कहानी किसी को भी प्रेरित कर देगी । सूरज ने कठिन से कठिन परिस्थिति को झेला है और अब इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं कि आज उनके नाम की मिसालें दी जा रही हैं । बता दें कि सूरज ने 2017 में दिल्ली से आते समय ट्रेन दुर्घटना में अपने दोनों पैर, दाहिना हाथ और बाएं हाथ की दो अंगुलियाँ खो दी थीं । इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को व्हील चेयर तक सिमटने की बजाय संघर्ष का रास्ता चुना ।

बता दें कि गरीबी के बीच पले बढे सूरज ने बेहद विपरीत परिस्थितियों को जिया है । अपने एक्सीडेंट के बाद उन्होंने अपने बड़े भाई राहुल तिवारी को भी खो। इस दोहरे झटके से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका था पर सूरज ने हिम्मत नहीं हारी । मंगलवार को जब यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ और वह अंतिम रूप से आईएएस के लिए चयनित हुए तो उनके परिवार,गांव कस्बे सहित समूचे जिले में हर्षोल्लास मनाया गया ।

पिता करते हैं दर्जी का काम,ऐसी रही सूरज की शिक्षा–दीक्षा

Suraj Tiwari IAS

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 917 वीं रैंक लाकर Suraj Tiwari IAS की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव कस्बे के महर्षि परशुराम स्कूल से हुई । उन्होंने हाईस्कूल एसबीआरएल इंटर कॉलेज मैनपुरी से 2011 में उत्तीर्ण किया तो वहीं इंटरमीडिएट संपूर्णानंद इंटर कालेज अरम सराय बेवर से 2014 में पास किया । आगे की शिक्षा के लिए वह दिल्ली आ गए और जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से ग्रेजुएशन पूरा किया ।

विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत न हारने वाले सूरज के पिता राजेश तिवारी कुरावली कस्बे में ही सिलाई का काम करते हैं । सूरज के अलावा घर में माता पिता ,एक बहन एवम दो भाई हैं । यूपीएससी परीक्षा –2022 के रिजल्ट में अंतिम रूप से चयनित हुए सूरज के घर लोग बधाइयां देने पहुंच रहे हैं ।

घड़े के ऊपर घड़ा रख कर कोसो दूर पानी भरने जाती हैं इस गांव की औरतें

छतरपुर के ‘दशरथ मांझी’ ने दिखाया जज्बा, सरकार से नहीं मिली मदद तो अकेले खोद डाला कुआं, लोग कर रहे हौसले को सलाम

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी बधाई

Suraj Tiwari IAS

समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के चुनावी क्षेत्र मैनपुरी से सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने वाले सूरज तिवारी को सपा अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बधाई दी है । अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सूरज को आईएएस बनने पर बधाई देते हुए कहा कि संकल्प की शक्ति कितनी बड़ी होती है यह सूरज तिवारी से सीखा जा सकता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानते हुए पहली बार में ही आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है । बता दें कि सूरज तिवारी को जिले एवम प्रदेश के गणमान्य लोगों के अलावा आमजन द्वारा भी बधाई एवम शुभकामनाएं दी जा रही हैं ।

Suraj Tiwari IAS

इशिता किशोर बनी टॉपर, टॉप –4 में लड़कियों का जलवा

Suraj Tiwari IAS

मंगलवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा –2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया । इस बार 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया । वहीं आल इंडिया टॉपर इशिता किशोर रहीं । बता दें कि इस बार टॉपर्स में लड़कियों का जलवा रहा है । यूपीएससी परीक्षा– 2022 के टॉप– 5 में से पहले 4 स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है ।

जहां इशिता किशोर ने टॉप किया तो वहीं दूसरी रैंक गरिमा लोहिया, तीसरी रैंक उमा हरति एन एवम चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा रहीं । टॉप 4 में लड़कियों के अलावा पांचवे स्थान पर मयूर हजारिका रहे । बता दें कि इस बार लड़कियों के अलावा हिंदी मीडियम के अभ्यर्थियों के रिजल्ट भी अच्छे रहे ।

Recent Posts