Categories: देश

Students Returned From Ukraine: ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं वे मोदी जी के लिए भी जय बोलेंगे?…’यूक्रेन से लौटे छात्रों ने मोदी जिंदाबाद के नारे पर साधी चुप्पी; सोशल मीडिया पर युजर्स ले रहे मजे

Published by
Students Returned From Ukraine

Students Returned From Ukraine: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी के लिए अब सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की शुरुआत की है। पिछले आठ दिनों से चल रहे यूक्रेन रशिया युद्ध में की भारतीय युक्रेन में फंसे हुए हैं। वतन वापसी की राह में किसी ने रेल्वे स्टेशन पर शरण लिया है तो कोई किसी के घर पर रूका हुआ है। उत्तराखंड के एक छात्र की वतन लौटने की आस में मौत भी हो गई। अब इसी बीच युक्रेन से वापस लौटे छात्रों से प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर नारे लगवाने का वीडियो सामने आया है जिस पर सोशल मीडिया युजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे पर छात्रों से साधी चुप्पी

Students Returned From Ukraine यह वीडियो उस वक्त का है जब एक विमान युक्रेन से छात्रों को लेकर भारत वापस लौटा और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट छात्रों का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। छात्रों के सामने केद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए नारे लगाए थे। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगवाए। अब यहां तक तो सही था किन्तु उस बाद उन्होंने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे भी काफी जोशीली आवाज में लगवाने की कोशिश की थी।

लेकिन यहां उन्हें काफी निराश होना पड़ा क्योंकि छात्रों ने “पीएम जिंदाबाद” के नारों पर चुप्पी साध ली थी। अब “पीएम जिंदाबाद” वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग खूब मजे ले रहे हैं।

पूर्व आईएएस ने कसा तंज

Students Returned From Ukraine

Students Returned From Ukraine पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और लिखा है कि “यूक्रेन से वतन लौटे बच्चे ‘भारत माता की जय’ तो बोले लेकिन ‘मोदी जी की जय’ के जवाब में तो बिल्कुल ही चुप रहे, सभी मुस्कुरा दिए। वाह!बेशर्मों की गजब बेइज्जती की। वाह, बच्चों!”

चिड़िया उड़, तोता उड़ में चालाकी से गधा उड़ करवाना

इन्द्रजीत लोधी नाम के यूजर ने कमेंट किया है कि “भारत माता की जय के साथ मोदी जी की जय करवाना बिल्कुल ऐसा ही है जैसे चिड़िया उड़, तोता उड़ खेल में चालाकी से गधा उड़ भी करवाना।”

‘भारत माता की जय’ बोलते हैं वे मोदी जी के लिए भी जय बोलेंगे,

Students Returned From Ukraine वहीं, अनुदेशक शिक्षक नाम के यूजर ने भी लिखा है कि “बीजेपी के लोगों में ये बहुत ही बडी गलतफहमी है कि जो ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं वे मोदी जी के लिए भी जय बोलेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।”

सब के सब देशद्रोही

वहीं एडवोकेट आशीष यादव ने लिखा है कि “ये लोग तो बड़े ही बेवकूफ हैं जो अच्छी शिक्षा के लिए देश-विदेश भटक रहे हैं। अगर इन्होंने मोदी जी की बात मानी होती तो आज इन सभी को अपने आत्मनिर्भर देश में ही गोबर पाथने का या फिर पकोड़ा तलने का स्वरोजगार मिल गया होता। सब के सब देशद्रोही हैं।”

ऐसा क्या हुआ की पुरा गांव वोट नहीं डालने जा रहा योगी जी का क्षेत्र

“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर

चापलूसी की पराकाष्ठा


आलोक शाह नाम के यूजर ने लिखा है कि “भारत माता की जय तक तो बात बिल्कुल ही ठीक है लेकिन उसके बाद माननीय श्री मोदी जी की जय के नारे लगवाना चापलूसी की पराकाष्ठा ही है। वैसे जिस – जिस को ऐसा लग रहा है कि मोदी जी का नारा लगवाकर सही किया गया, तो उसकी बुद्धिमत्ता को भी शत-शत नमन। लगता है इन लोगों ने मोदी जी वाला नमक खाया नहीं है।”

Recent Posts