Xiaomi ने भारत में अपने 8 साल पूरे कर लिए है और अपनी वर्षगांठ के मौके पर ये कम्पनी अब जुलाई के पूरे महीने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक सेल (Sale) की मेजबानी करने जा रही है। श्याओमी अपने ग्राहकों के लिए सेल के द्वारा कुछ अच्छी डील पेश कर रही हैं, तो आइए जानते है, इस सेल के बारे में…
इस पोस्ट में
श्याओमी ने भारत में 8 साल पूरे कर लिए है, और अपनी वर्षगांठ के मौके पर कंपनी अब जुलाई के पूरे महीने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक सेल की शुरुवात करने जा रहा है। Xiaomi अपनी इस सेल के माध्यम से ग्राहकों के लिए कुछ बेहद अच्छी डील पेश कर रही हैं,
श्याओमी देश में स्मार्टफोन ब्रांडों की एक बेहद ही जानी मानी कम्पनी है। भारत में 2014 अपनी शुरूआत करने वाली इस कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में ही ग्राहकों के दिलो में बहुत जल्द जगह भी बना ली है। सेल की ज्यादा डिटेल को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन कम्पनी अपने लोकप्रिय श्याओमी और Redmi के स्मार्टफोन पर एक कुछ अच्छी डील पेश कर सकती है।
गौर करने वाली बात हैं कि श्याओमी ने 2014 में अपने पहले स्मार्टफोन Redmi 1S पर भारत में अपनी शुरुआत की थी। इसी दौरान कम्पनी ने अपने फ्लैगशिप फोन श्याओमी Mi 3 को भी जोड़ा था। शाओमी ने अपने Redmi सब-ब्रांड पर हमेशा ग्राहकों के लिए कम बजट वाले सेगमेंट पर ध्यान दिया है। उसके बाद Mi ब्रांड के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन स्पेस में कदम रखा, जिसको अब केवल Xiaomi के नाम से जाना जाता है।
देखते ही देखते श्याओमी स्मार्टफोन लाखों यूजर्स के बीच बिल्कुल छा सा गया और कम्पनी ने भारत में अपनी एक अलग पहचान भी बना ली। 2022 तक Xiaomi India के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, वीयरेबल जैसे कई प्रोडक्ट्स भी मार्केट में उतार दिए।
बहन के लिए PAD लेने भाई जाता है, Periods पर बाप बेटी बात करते हैं, मिलिए ऐसे परिवार से
वैश्विक स्तर पर श्याओमी, Xiaomi 12S सीरीज लॉन्च करने वाला है, जिसमें Xiaomi 12S, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S Ultra शामिल होंगे। श्याओमी 12S सीरीज Leica के साथ सहयोग में शुरुआत करेगी। भारत में ये बहुत जल्द लॉन्च हो सकते हैं। अब Xiaomi India द्वारा Redmi K सीरीज के डिवाइस को वापस लाने की भी अफवाह है। ऐसा कहा जा रहा है, कि कंपनी Redmi K50i और Redmi K50i Pro को भारत में लेके आ रही हैं। इनमें Mediatek डाइमेंशन 8100 चिपसेट, 120W तक फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ और 144Hz IPS LCD डिस्प्ले के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी।
देश और दुनिया की और ताज़ा खबरें के लिए सबसे पहले भारत एक नई सोच फॉलो करें और हमारा ऐप डाउनलोड करे –