इस पोस्ट में
तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में हमारे देश के 13 वीर सपूत भारत मां के गोद में सो गए। सारे देश ने और शहीदों के परिवार वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीदों के बीवी बच्चों की मन की वेदना का तो कोई मापक नहीं है। अभी इस घटना को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है ट्रोल आर्मी एक शहीद की बेटी को इस कदर ट्रोल करने लगे कि कथित तौर पर उस लड़की को अपना ट्विटर अकाउंट पर अनएक्टिवेट करना पड़ा। शहीद बिग्रेडियर एल एस लिद्दर की बेटी ने अपने पिता को भावुक कर देने वाले श्रद्धांजलि दी और कहा कि ” मैं 17 साल की होने वाली हूं, मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे । हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे । यह एक राष्ट्रीय भारी क्षति है मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे हीरो थे । वह बहुत खुशमिजाज इंसान और मेरे अपने बड़े प्रेरक थे । उन्होंने सिर्फ मुझ में ही नहीं जोश भरा वह सबमें जोश भरते थे। सबसे पहले मोटीवेटर थे। और मुझे याद है, जब मैं 5 साल की थी मैंने पापा को देखकर बोला कि आप मेरी हर बात मानते हो ना क्योंकि वह मेरी हर बात मानते थे।”
शहीद की बेटी के पुराने ट्वीट देखकर ट्रोल आर्मी हाथ मुंह धो कर उसके पीछे पड़ गए और ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिससे कथित तौर पर परेशान होकर बेटी ने अपना टि्वटर अकाउंट अनएक्टिवेट कर लिया। बेटी के पुराने ट्वीट में लखीमपुर खीरी की उस बात का जिक्र था । जब प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था और उन्हें जहां ठहराया गया था। वहां वह झाड़ू लगाती हुई नजर आ रही थी, तो इस पर एक योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी थी कि जनता ने प्रियंका को इसी लायक छोड़ा है मतलब झाड़ू लगाने लायक। ट्वीट पर शहीद की बेटी ने लिखा कि “विपक्ष को अनदेखा करते योगी आदित्यनाथ को देखते हुए उठी . मैं समझ गई हूं कि राजनीति है. लेकिन बहुत घटिया और यह कहना सही नहीं है कि प्रियंका गांधी केवल फर्श साफ करने लायक है. मेरा मतलब कमाल है. दम नहीं है लेकिन डींगे मारना नहीं छोड़ा।योगी पहले यूपी में मचे उत्पात को कम करिए। “ कहा जा रहा है कि इसकी वजह से उन्हें ट्रेनिंग का सामना करना पड़ रहा है।
……………………………समाप्त ………………………..