

Smriti Irani Daughter Restaurant
Smriti Irani Daughter Restaurant: कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा गोवा में चलाये जा रहे रेस्टोरेंट में शराब सहित अन्य चीजें भी मिलती हैं । जब से कांग्रेस ने ये आरोप लगाए हैं तब से दोनो पक्षों की तरफ से जुबानी जंग चल रही है । जहां केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी बेटी द्वारा गोआ में बार चलाये जाने का विरोध कर रहीं हैं और कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रही हैं.
वहीं देश भर में कांग्रेस नेता केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । यही नहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उनकी इमेज खराब किये जाने को लेकर कानूनी नोटिस भी भेजा है ।
इस पोस्ट में
बिहार की यूथ कांग्रेस इकाई ने भी इस तस्वीर को वायरल कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को घेरा था । यूथ कांग्रेस ने 25 जुलाई को यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि गोआ में Rashtriya Silly souls के भक्तों के लिए सुअर के मांस के साथ बीफ भी उपलब्ध है …! इस फोटो को शेयर करते हुए इसमें 4 अलग अलग फ़ोटो मर्ज की गई हैं । जहां पहली तस्वीर स्मृति ईरानी और उनकी बेटी की है तो दूसरी केंद्रीय मंत्री की बेटी के कैफ़े की नेम प्लेट है
जबकि तीसरी फ़ोटो किसी रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड है और उसी के साथ बीफ या पोर्क की फ़ोटो अटैच की गई है । यूथ कांग्रेस द्वारा इस फोटो को इस तरह से बनाया गया है जिससे यह संदेश दिया जा सके कि स्मृति ईरानी की बेटी अपने रेस्टोरेंट में बीफ और पोर्क परोसती हैं ।
ऐसे में जब स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा बार चलाये जाने का मामला सुर्खियों में है तब सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल की जा रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री की बेटी के गोआ स्थित रेस्टोरेंट सिली सोल्स कैफ़े (Silly Souls Cafe) में शराब के अलावा बीफ और पोर्क भी परोसा जाता है । दावा कर रहे लोगों ने मेनू की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमे बीफ और पोर्क मिलने की बात की जा रही है । आइये जानते हैं कि वायरल तस्वीर का सच क्या है ।
स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी के गोआ स्थित रेस्टोरेंट सिली सोल्स कैफ़े, साउथ ईस्ट एशियन एंड इटालियन रेस्टोरेंट एंड बार मे बीफ और पोर्क परोसे जाने का दावा एक तस्वीर को वायरल करके किया जा रहा है । दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर जो कि किसी रेस्टोरेंट का मेनू है उसे जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड बताया जा रहा है ।
बता दें कि यह मेनू कार्ड Silly souls cafe का नहीं है बल्कि जांच करने पर पता चला है कि वायरल किया जा रहा यह मेनू कार्ड होटल रेडिसन ब्लू के अपर डेक रेस्तरां का है जहां इसकी फ़ोटो के साथ साथ रेट भी लिखे हुए हैं हालांकि वायरल तस्वीर को एडिट करके रेट हटा दिए गए हैं ।
निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप
जांच करने पर पता चला कि होटल रेडिसन ब्लू का ये मेनू कार्ड भी एक साल पुराना हो गया है और अब उसकी जगह पर दूसरा मेनू कार्ड उस रेडिसन ब्लू में उपयोग होता है।
जांच करने पर मालूम हुआ कि जो तस्वीर वायरल करके स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट की बताई जा रही है वह होटल रेडिसन ब्लू के अपर डेक रेस्टोरेंट की है । जबकि जोइश ईरानी के गोआ स्थित Silly souls cafe का मेनू कार्ड अलग है ।