Smart Glasses: फैशन के साथ-साथ अब कॉल रिसीव करने का भी करेगा काम ये अनोखा चश्मा, बाकी खूबियां जान दिल झूम उठेगा

Published by

Smart Glasses: आज के आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गई है।वर्तमान समय में छोटे से लेकर बड़े ज़्यादातर कामों के लिए गैजेट का इस्तेमाल किया जाने लगा है। हम देखते चले आ रहे हैं कि जीवन में स्मार्टफोन का महत्व कितना बढ़ गया है, फोन सहित कई गैजेट्स ने हमारे जीवन को आसान बनाने का कार्य किया है। इसके बहुत सारे फायदे भी हैं। 

Smart Glasses

ऐसे में अगर हम यह कहे कि अब आपका ‘चश्मा’ भी आपके स्मार्टफोन की तरह काम करेगा, तो आपको यह खबर सुनकर पहले तो झटका लग सकता है, लेकिन यह सत प्रतिशत सच है। आपको बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी नॉइज (Noise) ने बीते मंगलवार को स्मार्ट ग्लासेज मार्केट में लॉन्च किये हैं, मोशन एस्टीमेशन, कॉलिंग के लिए मोशन कंपेंसेशन (एमईएमएस) माइक, मैग्नेटिक चार्जिंग और हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल सहित कई आधुनिक और दमदार फीचर्स इस चश्मे में दिए गए हैं।जिसे पहन कर आप ऑफिस में एक अलग ही अंदाज़ से अपना वर्क स्मार्टली तरीके से कर सकेंगे।

Smart Glasses इस चश्मे की कीमत और उपलब्धता

इस चश्मे का नाम Noise i1 रखा गया है।इस Noise i1 स्मार्ट आईवियर की कीमत मार्केट में 5,999 रुपये है।यह एलेक्ट्रॉनिक डिवाइस gonoise.com पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध जल्द ही होगा। यह एक लिमिटेड एडिशन डिवाइस है, जिसको खरीदने के लिए आपको थोड़ा लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है।कंपनी ने इसे इस तरह डिज़ाइन किया है कि यह देखने मे नार्मल चश्मे की तरह ही दिखता है।लेकिन इस चश्मे में कई आधुनिक फीचर्स जोड़े गए है।जो आपकी रोज़ मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाने में बहुत उपयोगी साबित होंगे।

Noise i1 Smart Glasses आईवियर के फीचर्स

Smart GlassesSmart Glasses

Noise i1 स्मार्ट आईवियर ग्लासेस एक मेड इन इंडिया डिवाइस है और यह मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपंसेशन, कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन, मैग्नेटिक चार्जिंग, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस है। इसमें दिए गए मल्टी-फंक्शनल टच कंट्रोल्स सपोर्ट से आप कॉल्स एक्सेप्ट और रीसीव भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें म्यूजिक का मज़ा भी उठा सकते हैं। Noise i1 ग्लासेस लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.1 को सपोर्ट करता है और कंपनी का कहना है कि इस कि स्मार्ट ग्लासेस को एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक बैटरी चलने का दावा करती है।

जब एक लड़की दूसरे लड़की से प्यार करने लगीे, देखिए कैसे सारा जमाना दुश्मन बन गया प्यार का

FASTag Scam video कार के शीशे की सफाई के बहाने फास्टैग से हुई चोरी, जाने आखिर क्या है इस वीडियो का सच

फ़ास्ट चार्जिंग को करता है सपोर्ट

Smart Glasses

स्मार्ट आईवियर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।और 15 मिनट रैपिड फ़ास्ट के चार्ज के साथ यूजर्स 120 मिनट के म्यूजिक प्लेबैक का आनंद उठा सकते हैं। स्मार्ट noise i1 स्मार्ट आईवियर IPX4 रेटिंग के साथ आता है।जो हल्के फुल्के पानी की बूंदे और डस्ट को सहन करने की क्षमता रखता है।यह दिखने में भी बेहद कूल और स्टाइलिश नज़र आता है।

जिसे पहन कर आप अपने स्मार्टफोन के सारे काम अपनी आंखों और हाथों के इशारे से कर पाएंगे।हालांकि कंपनी ने इसे अभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध नही कराया है।लेकिन साथ ही साथ कंपनी ने जल्द उपलब्ध कराने की उम्मीद भी की है।

Recent Posts