AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गोलियों से हमला, असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले ने दिया हैरान करने वाला जवाब..

Published by

क्या हमला करना भी चुनावी रणनीति के दायरे में आता है :-

AIMIM असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हुआ हमला

AIMIM : उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल अपने चरम सीमा पर है। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, सपा आदि सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई है। all India majlis-e-ittehadul Musalmeen (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी उत्तर प्रदेश के चुनावों में शामिल हो गए हैं। आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और कोई पार्टी माफिया कहकर अपने विपक्षी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं और कोई पार्टी हिंदू मुस्लिम जिन्ना, पाकिस्तान करके एक दूसरे के ऊपर निशाना साध रहे हैं। इस दौर में हमले भी हो रहे हैं।  3 फरवरी की शाम को जब असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से चुनाव प्रचार करके वापस लौट रहे थे तभी हापुड़ के पास छियारसी टोल गेट पर उनकी गाड़ी पर हमला हुआ।

ओवैसी का कहना है कि उन पर तीन-चार लोगों ने उनकी गाड़ी पर उनकी गाड़ी पर हमला किया लेकिन पुलिस का कहना है कि बाइक पर केवल 2 लोग सवार थे और अब इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है। जिसमें दो व्यक्ति हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। AIMIM Asaduddin Owaisi का कहना है कि वह चुनाव प्रचार करके वापस लौट रहे थे । वह हापुड़ के पास छिजारसी टोल गेट के पास पहुंचे तो मुझे हमले की आवाज सुनाई दी।

फिर एक और बार हमले की आवाज सुनाई दी। मैंने पूछा क्या हो रहा है तो ड्राइवर ने कहा कि हमला हो गया हमला हो गया और उसने गाड़ी को पुश करके ले जाने लगा। तब एक और गोली आकर गाड़ी को लगी । असदुद्दीन ओवैसी ने एनडीटीवी को बताया कि हम सब खैरियत से हैं, किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ। अल्लाह नहीं चाहता कि हमारे साथ ऐसा हो तो कोई कुछ नहीं कर सकता।

हमले के कुछ समय बाद AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट :-

इस हमले में तीन से चार गोलियां आकर उस गाड़ी को लगी जिसमें असदुद्दीन ओवैसी बैठे हुए थे तीन गोलियों के छेद साफ देखे जा सकते हैं और असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया था इसलिए एक गोली टायर में लगने का भी दावा किया जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने हमले के बाद ट्वीट किया कि- ” कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई। चार राउंड फायर हुए । तीन – चार लोग थे। सब के सब भाग गए और हथियारों वही छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंचर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं अलहमदु’लिलाह।”

AIMIM

हमला करने वाले सचिन ने दिया हैरान करने वाला जवाब :-

सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। उस व्यक्ति का नाम सचिन बताया जा रहा है और एक व्यक्ति को पुलिस नहीं पकड़ पाई है, वह व्यक्ति फरार हो गया है। फरार हुए व्यक्ति का नाम शुभम बताया जा रहा है । इंडिया टुडे और आज तक के अनुसार हापुड़ के एडिशनल एसपी दीपक भूकर ने बताया है कि –

ये टीवी शो देखिये और बिजनेस के लिए पैसे ले जाइये

सम्पत्ति बेंचने से पहले जान लीजिये नया नियम…सरकार जल्द बदल रही है प्रावधान…

सचिन नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है। उसने अपने साथी के साथ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गाड़ी पर फायरिंग की थी । फिलहाल सचिन हिरासत में लिया गया है। उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई है। मामले में पूछताछ की जा रही है।”

हमला करने वालों के सीसीटीवी फुटेज आ गई है सामने

पुलिस के मुताबिक जब सचिन से पूछा गया कि उसने असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां क्यों चलाई तो उसने जवाब दिया कि उनके बयान अच्छे नहीं लगे थे इसलिए उसने हमला किया।

Recent Posts